3 साल में भी नहीं बना फ्लाईओवर तो ठेकेदार पर भड़के धारीवाल, बोले- जुर्माने के लिए रहो तैयार
TISMedia@Kota. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) सात दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोटा पहुंचे हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह शहरभर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वे सिविल लाइंस स्थित अपने घर से सुबह 8 बजे निकले। सबसे पहले केशवपुरा पहुंचे। जहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर का जायजा लिया। 3 साल में भी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर धारीवाल ने ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि कई बार समय सीमा बढ़ाई गई फिर भी फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं हुआ।
Read More : मौसमी मीणा हत्याकाण्ड : पति को छोड़ बुआ के लड़के से की शादी, फिर उसी ने ही उतार डाला मौत के घाट
15 फरवरी तक काम पूरा करो, नहीं तो लगेगा जुर्माना
मंत्री धारीवाल ने संवेदक और यूआईटी अधिकारियों से पूछा कि अब कब तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होगा। इसके जवाब में यूआईटी अधिकारियों ने 20 फरवरी तक काम पूरा करने को कहा। लेकिन, धारीवाल ने एक नहीं सुनी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 फरवरी के पहले यह निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए, 16 फरवरी होने पर संवेदक फार्म पर जुर्माना लगाया जाएगा।
BIG News : अब बुझेगी कोटा की प्यास, 24 घंटे मिलेगा पानी