बच्चों के तनाव को दूर करने के लिए अच्छी किताबों सृजन जरुरी : ममता भूपेश
- महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया किताब का ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट ऑफ स्टूडेंट’ पुस्तक का विमोचन
TISMedia@Kota. बच्चों के तनाव को दूर करना बहुत जरुरी है। इसके लिए अच्छी किताबों का सृजन और सकारात्मक गतिविधियों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। महिला बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार ममता भूपेश ने यह बात ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट ऑफ स्टूडेंट’ पुस्तक के विमोचन पर कही। सोसाइटी हेज ईव इन्टरनेशनल ट्रस्ट की ट्रस्टी निधि प्रजापति और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कीर्ति सिंह की लिखी हुई पुस्तक का संपादन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.एल. गोदारा ने किया है।
READ MORE : कोटा पुलिस ने महिला ऑटो चालक और छात्राओं को दी कमांडो ट्रेनिंग
5 वर्ष के शोध पर लिखी
लेखिका डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की यह किताब 5 वर्ष के शोध करने के बाद लिखी गई है जिसमे कोटा में अध्ययन करने आने वाले 6 बड़े कोचिंग संस्थानों के 9, 10, 11, 12 और पास आउट स्तर के 385 विद्यार्थियों पर अध्ययन किया गया | किताब लिखने का प्रमुख उद्देश्य कोटा में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में अध्यनरत विद्यार्थियों के तनाव के स्तर को उनकी शिक्षा के स्तर, उपलब्धियां, जेंडर, माता पिता का विद्यार्थी के जीवन पर प्रभाव, व्यक्तिगत कारण, कोचिंग और होस्टल वातावरण एवं साथियों आदि का विद्यार्थियों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करना था | पुस्तक में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए सुझाव भी शामिल किए गए हैं।
READ MORE : RPSC SI Vacancy: राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती जानिए पूरी प्रक्रिया…
तनाव से कैसे लड़ें
किताब में विद्यार्थी को तनाव से मुक्त करने के लिए तमाम आधारभूत सुझाव दिए गए हैं। मोटिवेशनल किताबे पढ़ना, माता पिता द्वारा बच्चों पर किसी विशेष प्रोफेशन को चुनने का दबाव न बनाना, इंडियन एजुकेशन सिस्टम को सुधारना और विद्यार्थियों की मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का सुझाव शामिल है। पुस्तक में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की भी हिदायत दी गई है। विमोचन के मौके पर महिला बाल विकास विभाग की निदेशक प्रतिभा सिंह, प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरपाल राणा, एंटी टेररिस्ट स्कॉड के एएसपी हिम्मत सिंह, दिनेश शर्मा, यज्ञ दत्त हाड़ा, कल्पना प्रजापति और विजय निगम आदि लोग मौजूद रहे।