100 की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती, उड़े चिथड़े

जयपुर. राजस्थान की राजधानी में बीती रात खौफनाक हादसा घटित हुआ। मंजर दिल दहला देने वाला था। यहां एक युवक-युवती ने एक-दूसरे का हाथ थाम करीब 100 की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की टक्कर से प्रेमी युगल के चिथड़े उड़ गए। घटना जयपुर जिले के खोनागोरियान इलाके में स्थित दांतली फाटक की है। पुलिस ने शवों को जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्यता मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल सोमवार तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी, मामले की जांच जारी है।

Read More : कोटा जेल की आर्केस्ट्रा ने पुलिस लाइन में मचाई धूम, सुर-संगीत से सजी महफिल

थानाप्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि रविवार देर रात प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की उम्र करीब 32 साल है। वहीं, मृतका युवती 24 से 25 साल के बीच है। उसके हाथ में एक ब्रेसलेट है, जिस पर पिंकी लिखा हुआ है। ट्रेन की टक्कर से मृतकों के शव शत-विक्षत हो गए। ऐसे में सोमवार तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रथमदृष्टया मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Read More : कोरोना कहर : कोटा के 7 इलाकों में कर्फ्यू, पुलिस ने सीमाएं की सील

हॉर्न बजाने के बाद भी ट्रैक से नहीं हटे
थानाप्रभारी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि दांतली फाटक के पास ट्रेन के ड्राइवर को पटरी पर एक युवक और युवती नजर आए थे। यह देखकर ड्राइवर ने जोर से हॉर्न भी बजाया। लेकिन, दोनों ट्रैक से नहीं हटे। नतीजन, तेज रफ्तार ट्रेन ने युवक-युवती को चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव खोनागोरियान पुलिस को सुपुर्द किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!