मास्क नहीं लगाया तो कटेगा 500 रुपए का चालान, दो गज से कम दूरी पर 100 रुपए का जुर्माना

कोरोना गाईडलाइन की पालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाए- जिला कलक्टर

कोटा.  राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन की प्रभावी पालना कराये जाने के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त प्रवर्तन दल (ज्वाइंट एनफॉर्समेंट टीम) की बैठक शुक्रवार को टैगोर सभागार में जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ेंः कोरोनाः राजस्थान में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 7359 नए पॉजिटिव, 31 की मौत  

टॉस्क फोर्स के बनेंगे व्हाट्सएप ग्रुप 
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए गाईडलाइन के अनुसार प्रत्येक जिले में संयुक्त प्रवर्तन दल का गठन किया गया है जिसमें जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं पुलिस अधिकारियों को शामिल कर गाईडलाइन की पालना कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि दल के प्रत्येक सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने-अपने दल के सदस्यों को जोडें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में गाईडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि गठित दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की सूचना कोरोना कंट्रोल रूम पर आवश्यक रूप से दी जाये।

यह भी पढ़ेंः हत्याः नाबालिग बेटे ने हिस्ट्रीशीटर पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला  

आवश्यक सेवाओं के लिए लोग न हों परेशान 
जिला कलक्टर ने कहा कि आवश्यक सेवाओं के लिए आने जाने वाले नागरिकों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए तथा आगामी दो दिन के लिए लगाये गये वीकेंड कर्फ्यू को सम्पूर्ण शहर में प्रभावी रूप से लागू किया जाए जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य निरंतर रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी रूप से निरीक्षण करें तथा किसी भी नागरिक, दुकानदार द्वारा गाईडलाइन की पालना नहीं करते हुए पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: श्मशान में कम पड़ गई लकड़ियां, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा कई दिन का इंतजार  

मास्क न लगाने वालों का काटो चालान 
उन्होंने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू शनिवार, रविवार के अलावा शहर में चलने वाले रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि में सांय 5 बजे तक ही नागरिकों को बिठाकर खाना खिलाने की अनुमति होगी एवं इसके पश्चात रात्रि 8 बजे तक होम डिलीवरी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहर मे चल रहे विकास कार्य यथावत चलते रहेंगे साथ ही मजदूरों, कारीगरों के भोजन की व्यवस्था कार्य स्थल पर ही की जाए जिससे वे अनावश्यक भ्रमण ना करें। उन्होंने कहा कि गाईडलाइन के अनुसार मास्क नहीं लगाने पर 500 रूपये एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले नागरिकों पर 100 रूपये के चालान भी बनाये जाए। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्र में 5-5 मूवमेंट पॉइंट बनाकर अनावश्यक घूमने वाले नागरिकों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ेंः नए स्ट्रेन से हो रही कानों और आंखों की क्षमता कम, कोरोना की दूसरी लहर ले रही भयानक रूप  

दुकानें होंगी सीज 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर आरडी मीणा ने कहा कि गाईडलाइन की पालना नहीं करने वाले नागरिक एवं दूकानदारों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने अवहेलना करने पर दूकानें सीज करने के साथ-साथ जुर्माना राशि भी वसूलने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन ने कहा कि सर्किल ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों में भी औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधी मंडल के सदस्य ही पूजा-अर्चना करें, साथ ही आमजन का प्रवेश वर्जित रखें। उन्होंने गठित टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से कोरोना कंट्रोल रूम पर इसकी जानकारी आवश्यक रूप से साझा करने की भी बात कही। बैठक में गठित किए गए टीम के प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस वृत्त के सर्किल ऑफिसर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!