कोरोना से जंग: हौसले से 3.31 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, अब तक 1.76 करोड़ हुए स्वस्थ
कोटा. कोरोना संक्रमण से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। जनता से लेकर प्रशासन तक सब ही कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे है। वहीं कई राज्यों ने लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू भी लागु कर दिया है, फिर भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। तीसरी बार देश में कोरोना के एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4.14 लाख नए संक्रमित दर्ज किए गए है। इस बीच कोरोना संक्रमण से 3 हजार 915 मरीजों की मौत हो गई।
READ MORE: राजस्थान: 24 मई तक सख्त लॉकडाउन, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम गहलोत ने किया ऐलान
देश में कुल मामले
शुक्रवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को देश में 4 लाख 14 हजार 188 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 14 लाख 91 हजार 598 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके है। इस दौरान 3 लाख 31 हजार 507 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए। जिस के साथ ही अब तक देश में कुल 1 करोड़ 76 लाख 12 हजार 351 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस बीच कोरोना महामारी से 3 हजार 915 मरीजों की जान चली गई। जिन्हें मिलाकर अब तक देश में 2 लाख 34 हजार 83 मरीज कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ चुके है।
सक्रिय मामले
साथ ही बीते दिन में मिले 78 हजार 766 सक्रिय मरीजों को मिलाकर देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 36 लाख 45 हजार 164 पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर घटकर 81.95 प्रतिशत और सक्रिय मामलो की दर बढ़कर 16.96 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं मृत्युदर 1.09 फीसदी है।
READ MORE: अभिभाषक परिषद का निर्णय : कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों की पैरवी नहीं करेंगे वकील
जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को देश में 23 लाख 70 हजार 298 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिसे मिलाकर अब तक देश में कुल 16 करोड़ 49 लाख 73 हजार 58 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार गुरूवार को 18 लाख 26 हजार 490 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिसे मिलाकर अब तक देश में कुल 29 करोड़ 86 लाख 1 हजार 699 नमूनों की जांच हो चुकी है।