सरकारी डॉक्टर करा रहा था रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, 60 हजार का इंजेक्शन बेचते गिरोह दबोचा

जयपुर पुलिस ने स्टिंग कर गिरोह का किया पर्दाफाश

जयपुर. राजस्थान में जहां कोरोना मौत बनकर टूट रहा है, वहीं मरीजों की जान बचाने वाले धरती के भगवान भी कालाबाजारी में लिप्त हो गए। कोविड पेशेंट के लिए जीवनरक्षक मानी जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की अब सरकारी डॉक्टर भी कालाबाजारी करने लगे हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उखड़ती सांसों का सौदा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। विद्यानगर पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर अस्पताल से एक सरकारी डॉक्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नार्थ जिले की स्पेशल टीम (डीएसटी) की सूचना पर विद्याधर नगर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है।

Read More : कोटा पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, 2 दिन में कोचिंग सिटी को मिली 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

उखड़ती सांसों की कीमत 60 हजार
डीसीपी (नार्थ) परिस देशमुख ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्त में आया सरकारी डॉक्टर अमित कुमार सेठी 60 हजार रुपए में दो रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेच रहा था। वह अग्रवाल फार्म जयपुर में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर प्रभारी है। दूसरा आरोपी अभिजित सैन (24) मौजमाबाद दूदू का रहने वाला है और वह सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में वार्ड ब्वॉय है। तीसरा आरोपी छोटूलाल सैनी (22) है, वह दौसा के धूलकोट का रहने वाला है। जयपुर में रजत पथ मानसरोवर में किराए से रहता है और यहां निजी हॉस्पिटल में सैंपल कलेक्शन का काम करता है।

Read More : राजस्थान में कोहराम : कोरोना से 24 घंटे में 161 मरीजों की मौत, 17,532 नए पॉजिटिव

सरकारी डॉक्टर निकला कालाबाजारी का सरगना
शास्त्री नगर एसीपी अतुल साहु ने बताया कि विद्याधर नगर इलाके में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। तब डीएसटी के एएसआई हरिओम सिंह के नेतृत्व में बोगस ग्राहक बनकर पुलिस ने एसएमएस अस्पताल के वार्ड ब्वॉय अभिजित सैन से संपर्क किया तो उसने अपने परिचित छोटूलाल सैनी से बात की, तब जाकर 60 हजार रुपए में दो इंजेक्शनों का सौदा तय हुआ।अभिजीत ने इन इंजेक्शनों की डिलीवरी अंबाबाड़ी रोड स्थित विद्याधर नगर में देने के लिए बुलाया। तब पुलिस ने अभिजीत और उसके साथी छोटूलाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह इंजेक्शन राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, अग्रवाल फार्म में इंचार्ज डॉक्टर अमित सेठी उपलब्ध करवा रहा था। तब पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!