#IndiaFightCovid: बीते दिन में 3.52 लाख से ज्यादा मरीजों ने दी कोरोना को मात
3.62 लाख मिले नए पॉजिटिव
TISMedia@कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा देशभर में बरकरार है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होते नजर आ रहे है। लेकिन मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे। देश में पिछले 24 घंटों में 3.62 लाख नए प़ॉजिटिव मामले सामने आए है। इस दौरान देश में 4 हजार 120 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
READ MORE: राजस्थान में तबाही का खुला राज : कोरोना की दूसरी लहर क्यों है घातक, पढि़ए सनसनीखेज खुलासा
देश में कोरोना के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 62 हजार 727 नए संक्रमित दर्ज किए गए है। जिस के साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 हो चुकी है। इस दौरान देश में 3 लाख 52 हजार 181 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 1 करोड़ 97 लाख 34 हजार 823 लोग कोरोना महामारी को हराकर कोरोनामुक्त हो चुके है। वहीं इस बीच कोरोना संक्रमण से 4 हजार 120 लोगों ने दम तोड़ा। इस के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 2 लाख 58 हजार 317 पहुंच चुका है।
देश में सक्रिय मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 37 लाख 10 हजार 525 हो चुकी है। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 83.26 प्रतिशत हो चुकी है। साथ ही एक्टिव दर कम होकर 15.65 फीसदी और मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।
READ MORE: Covid-19 : राजस्थान में UK स्ट्रेन का कहर, 24 घंटे में 164 लोगों की मौत, 16,384 पॉजिटिव
कोरोना की जांच और टीकाकरण
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 30 करोड़ 94 लाख 48 हजार 585 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिस में से 18 लाख 64 हजार 594 नमूनों की गुरुवार को जांच की गई। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी जानकारी में बताया की गुरुवार को 18 लाख 94 हजार 991 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिस के साथ ही अब तक देश में कुल 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।