Corona Virus: कुल मौतों का आंकड़ा 3 लाख के पार, बीते दिन में 4454 मरीजों की मौत
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब कुछ कम होने लगा है। देश में कोरोना के नए मामलो में कमी आई है। लेकिन देश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों की संख्या अब भी चिंताजनक है। पिछले 24 घंटों में देशभर से कोरोना के 2.22 लाख नए संक्रमित सामने आए है। इस दौरान देश में 3.02 लाख मरीज ठीक भी हुए। लेकिन कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाने वालों का आंकड़ा देश में औसत 4 हजार के आस-पास बना हुआ है।
READ MORE: आज से ही डाइट में शामिल करलें विटामिन-के से भरपूर ये फूड्स, दिल और हड्डियां होगी मजबूत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सोमवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 22 हजार 315 नए पॉजिटिव सामने आए है। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके है। इस बीच देश में 3 लाख 2 हजार 544 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए। जिस के साथ ही अब तक देश में कुल 2 करोड़ 37 लाख 28 हजार 11 मरीज कोरोना से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देश में 4 हजार 454 मरीजों ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ा। जिस के साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार जा पहुंचा है। देश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 3 लाख 3 हजार 720 मरीज अपनी जान गंवा चुके है। विश्व में कोरोना महामारी से मरने वालो की संख्या के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सबसे प्रभावित देश बन चुका है।
वहीं सक्रिय मामलो की बात की जाए तो देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले कम होकर 27 लाख 20 हजार 716 हो चुके है। इस के साथ ही देश में रिकवरी दर बढ़कर 88.69 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 10.17 फीसदी हो चुकी है। वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.14 प्रतिशत हो गई है।
READ MORE: दिल्ली में बंद हुए वैक्सीनेशन सेंटर, सीएम केजरीवाल ने बताई यह वजह
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जारी जानकारी के मुताबिक देश में रविवार को 19 लाख 28 127 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 33 करोड़ 5 लाख 36 हजार 64 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इस बीच देश में 9 लाख 42 हजार 722 कोरोना की वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिस के साथ ही देश में 15 करोड़ 29 लाख 30 हजार 249 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। साथ ही 4 करोड़ 31 लाख 21 हजार 713 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका भी लग चुका है।