#IndiaFightCovid: 2.07 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, अब तक कुल 2.65 करोड़ मरीज हुए ठीक

TISMedia@कोटा. देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव में कमी तो आई है, लेकिन कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या चिंताजनक है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.32 लाख नए संक्रमित सामने आए है। इस बीच देश में 2.07 लाख मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए।
READ MORE: दिन दहाड़े चोरी: कोटा में घर में घुसकर 45 सैकंड में पानी की मोटर चुरा ले गया अज्ञात बदमाश
कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.85 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 1 लाख 32 हजार 364 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इस दौरान देश में 2 लाख 7 हजार 71 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हुए। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 65 लाख 97 हजार 655 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके है। इस बीच देश में कोरोना महामारी से 2 हाजर 713 मरीजों ने दम तोड़ा। जिन्हे मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 40 हजार 702 हो चुका है।
देश में सक्रिय मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 16 लाख 35 हजार 993 हो चुकी है। साथ ही कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की दर में बढ़ोतरी हो रही है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 93.08 प्रतिशत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 5.73 फीसदी हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.19 प्रतिशत है।
READ MORE: World Bicycle Day: जानिए एक ऐसे देश के बारे में, जहां के प्रधानमंत्री भी साइकिल से संसद जाते है
कोरोना का टीकाकरण और जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में गुरुवार को 28 लाख 75 हजार 286 कोरोना टीके लगाए गए। जिसके साथ ही देश में 17 करोड़ 84 लाख 86 हजार 97 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 4 करोड़ 56 लाख 23 हजार 351 लोगों को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के अनुसार देश में गुरुवार को 20 लाख 75 हजार 428 नमूनों की कोरोना जांच की गई। जिनके साथ ही देश में अब तक कुल 35 करोड़ 74 लाख 33 हजार 846 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।