NTPC Recruitment 2021: 55 साल की उम्र में भी करो नौकरी, 71000/- रु तक मिलेगी सैलरी
TISMedia@Career. NTPC Recruitment 2021: थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव और स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए अपनी अधिकृत वेबसाइट पर अधिसुचना जारी की है। इस के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी को अधिकृत वेबसाइट पर जाकर 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
एनटीपीसी 3 साल की अवधि के लिए नियत अवधि आधार पर सुरक्षा, आईटी एवं सोलर पीवी क्षेत्रों में अनुभवी प्रोफेशनल्स की तलाश कर रहा हे। इस के विभिन्न 35 पदों पर भर्ती होगी।
कुल पद – 35 पद
एग्जीक्यूटिव सेफ्टी – 25 पद
एग्जीक्यूटिव आईटी – डैटा सेंटर / डेटा रिकवरी – 8 पद
सीनियर एग्जीक्यूटिव सोलर – 1 पद
स्पेशलिस्ट सोलर – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
एग्जीक्यूटिव सेफ्टी – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ मैकेनिकल / प्रोडक्शन / इलेक्ट्रिकल / सिविल / पावर इंजीनियरिंग में इजीनियरिंग की डिग्री के साथ इंडिस्ट्रियल सेफ्टी में डिप्लोमा या इजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
एग्जीक्यूटिव आईटी – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ कंप्यूटर साइंस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
सीनियर एग्जीक्यूटिव सोलर – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ सिविल में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। एम.टेक डिग्री कर चुके अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्पेशलिस्ट सोलर – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। एम.टेक / एमबीए या समकक्ष डिग्री कर चुके अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सभी पदों के लिए अलग-अलग अनुभव योग्यता मांगी गई है, पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देंखे।
NTPC Recruitment 2021 की ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष और सीनियर एग्जीक्यूटिव सोलर के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है। वहीं स्पेशलिस्ट सोलर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष तय की गई है।
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 300/- रु
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमेन वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क है।
वेतन
एक्जीक्यूटिव पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 71000/- रु प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। सीनियर एग्जीक्यूटिव सोलर और स्पेशलिस्ट सोलर के लिए वेतन अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता के आधार पर तय किया जाएगा। इस के साथ ही चिकित्सा सुविधाएं और एचआरए या कंपनी आवास का लाभ भी मिलेगा।
READ MORE: NTA EMRS Recruitment 2021: TGT / PGT से लेकर Principal के 3479 पदों पर भर्ती
ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://www.ntpccareers.net/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अप्रेल 2021 है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म की प्रतिलिपि निकाल के रख लें।