JEE Main May 2021 Postponed: कोरोना को देखते हुए लिया फैसला, बाद में होगी घोषित तारीखें

कोटा. JEE-Main 2021 May Session Postponed: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के पूरे देश में हालात बेकाबू हो चुके है। जेईई मेन के अप्रैल सेशन को स्थगित करने के बाद अब मई सेशन को भी स्थगित कर दिया गया है। इसका नोटिस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिया है। इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री रमेस पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए दी।

ट्वीट के जरिए दी जानकारी
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट पर लिखा कि, “कोविद -19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई (मुख्य) – मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।“

READ MORE: NEET PG 2021 Exam Postponed: 4 महीने टली परीक्षा, मेडिकल इंटर्न को लगाया जाएगा कोविड ड्यूटी पर

कोविड-19 की परिस्थितियों को देख लिया फैसला
एनटीए ने नोटिस के जरिए बताया कि जेईई मेन 2021 के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए 27, 28, और 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया गया था। अब 24 मई से 28 मई 2021 को आयोजित होने वाली जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा भी स्थगित की जा रही है। कोवोड-19 की परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

READ MORE: महामारी की चीखपुकार के बीच दुनिया के मशहूर अस्पताल में ताले क्यों?

बाद में की जाएगी तारीखें घोषित
साथ ही एनटीए ने जानकारी दी कि अप्रैल और मई की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। जेईई मेन मई 2021 सेशन का रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए थे। रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बाद में घोषित की जाएगी। एनटीए ने स्टूडेंट्स को इस अतिरिक्त समय को बेहतर तैयोरी के लिए इस्तमाल करने की सलाह दी, और कहा एनटीए अभ्यास एप से घर पर मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें।

ऐसे ले सकते है जानकारी
एनटीए ने बताया कि परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स https://nta.ac.in/ और https://jeemain.nta.nic.in/ चेक करते रहें। जेईई मेन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी क लिए 011-40759000 पर कॉल कर या [email protected] पर ईमेल कर ले सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!