Indian Navy में 1159 नौकरीयां कर रही 10वीं पास छात्रों का इंतज़ार

Indian Navy Recruitment 2021: आईटीआई छात्रों के लिए ट्रेड्समैन के 1159 पदों पर भर्ती

TISMedia@Career. भारतीय नौसेना का हिस्सा बनने के इच्छुक 10वीं पास युवाओं के लिए बडा अवसर। नौसेना ने ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों कि भर्ती के लिए अधिसुचना जारी कर दी है। इस की भर्ती इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीईटी-टीएमएम-01/2021) के माध्यम से होगी। इस के लिए अभ्यर्थि भारतीय नौसेना की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2021 से कर सकेंगे।

पद-1159

ईस्टर्न नेवल कमांड – 710
वेस्टर्न नेवल कमांड – 324
साउथर्न नेवल कमांड – 125

शेक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थि की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान/यूनिवर्सिटी से हाई स्कूल या सेकेंड्री यानी 10वीं की परीक्षा पास या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

READ MORE : ITI Students के लिए बड़ी खबर: यहां बिना पेपर दिए मिलेगी सरकारी नौकरी

आयु सीमा
अभ्यर्थि कि न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनि चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 साल, एससी/एसटी अभ्यर्थियों और सामान्य वर्ग के खिलाड़ी अभ्यर्थियों को 05 साल, सामान्य वर्ग के दिव्यांग और एससी/एसटी वर्ग के खिलाड़ी अभ्यर्थियों को 10 साल, ओबीसी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 13 साल, एससी/एसटी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 15 साल की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
– आवेदन की स्क्रीनिंग
– लिखित परीक्षा
– दस्तावेज़ सत्यापन

एग्जाम पैटर्न
ईएनसीईटी टीएमएम-2021 परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी। इसमें 4 सेक्शन होंगे 1.जनरल इंटेलिजेंस एण्ड रीज़निंग 2.न्यूमेरिकल एप्टिट्यूड टेस्ट/क्वांटिटेटिव एबिलिटी 3.जनरल इंग्लिश व कंप्रिहेंशन 4.जनरल अवेयरनेस। प्रत्येक सेक्शन में एक-एक अंक के 25 वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

READ MORE : Medical Officer के 727 पदों पर भर्ती, 14 मार्च तक कर सकते आवेदन

सीलेबस
सामान्य बुद्धि और तर्क-
गणितीय संक्रियाएँ, श्रृंखला, अजीब एक, तार्किक वेन, आरेख, सादृश्य, शब्द आधारित समस्याएं, आरेखण को हल करने में समस्याएँ, कोडिंग-डिकोडिंग, गैर-मौखिक तर्क
संख्यात्मक क्षमता / मात्रात्मक क्षमता
संख्या प्रणाली, समय और कार्य, मासिक धर्म, अनुपात और अनुपात, औसत, लाभ और हानि, छूट, प्रतिशत, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, सांख्यिकीय चार्ट, त्रिकोणमिति, ज्यामिति
सामान्य अंग्रेजी और समझ
अंग्रेजी भाषा की समझ, शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, पर्यायवाची, विलोम, संकलन
सामान्य जागरूकता
भारत और उसके पड़ोसी देश, खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, भौतिकी, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, अर्थशास्त्र, वर्तमान घटनाएं, भारतीय संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान सहित सामान्य नीति

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 225/- रु
सभी वर्ग कि महिलाओं / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है।

वेतन
सामान्य केंद्रीय सेवा, ग्रुप ‘सी’, नोन-गज़ेटैड, इंडसट्रियल (7वें सीपीसी के अनुसार वेतन बैंड, स्तर – 1) के अनुसार चयनित अभ्यर्थि को 18000/- से 56900/- रु का प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

READ MORE : #RSMSSB_2021: ग्राम विकास अधिकारी के 3687 पदों पर भर्ती

ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 22 फरवरी 2021 से शुरू होगी। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट http://joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 मार्च 2021 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!