RPSC SI Vacancy: राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती जानिए पूरी प्रक्रिया…

-आरपीएससी ने निकाली राजस्थान पुलिस एस आइ के 857 पदों के लिए भर्ती
TISMedia@Career. राजस्थान पब्लिक सर्विस कॅमिशन (आरपीएससी) ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब इंस्पेक्टर एमबीसी के 857 पदों के लिए भर्ती कि अधिसुचना 3 फरवरी 2021 को वेबसाइट पर जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। राजस्थान पुलिस के तहत भर्ती होने वाले अभ्यर्थीयों को पे-मैट्रिक्स लेवल-11 में नियुक्त किया जाएगा।
READ MORE : UGC NET EXAM ऑनलाइन होगी परीक्षा, 02 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया…
https://libido-de.com/kaufen-cial…/
पद – 857
पद का नाम | क्षेत्र का नाम | कुल पद |
सब इंस्पेक्टर एपी | टीएसपी | 81 |
गैर टीएसपी | 663 | |
सब इंस्पेक्टर आईबी | टीएसपी | 1 |
गैर टीएसपी | 63 | |
प्लाटून कमांडर | गैर टीएसपी | 38 |
सब इंस्पेक्टर एमबीसी | टीएसपी | 11 |
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल या महाविद्यालय से स्नातक।
देवनागरी लिपी में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
शारीरीक योग्यता
ऊंचाई- 168 से.मी.
सीना – बिना फुलाये 81 से.मी, तथा फुलाने पर 86 से.मी. (सीने के न्यूनतम 5 से.मी. के साथ) से कम नहीं
READ MORE : CBSE Board Exam: बोर्ड ने जारी की डेट शीट, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव
आयु सीमा
1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से अधिक लेकिन 25 वर्ष से कम
चयन मानदंड
- लिखित परिक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा
- एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में 2 पेपर होंगे पहला सामान्य हिंदी दुसरा सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान। प्रत्येक पेपर 200 अंको का होगा । परीक्षा में बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होगा। गलत उत्तर पर 1/3 मार्क की निगेटिव मार्किंग होगी। दोनों पेपर में 36 प्रतिशत और कुल 40 प्रतिशत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को उत्तीर्ण माना जाएगा। आयोग रिक्तियों की संख्या से 20 गुना तक ऐसे अभ्यर्थी की सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंको कि योग्यता के आधार पर भेजेगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य अभ्यर्थी के लिए / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 350/- रु
राजस्थान अधिवास के एससी / एसटी अभ्यर्थी के लिए: 250/- रु
सामान्य अभ्यर्थी / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है): 150/- रु
भुगतान मोड: ऑनलाइन
Watch More: सीबीएसई के सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ से सुनिए बोर्ड परीक्षाओं में हुए बदलाव की जानकारी
ऐसे कर सकते है आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 09 फरवरी 2021 से शुरू होंगी। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2021 है।