नीट-यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी: 29 काे हाेगा सीट अलाॅटमेंट
पहली बार नीट काउंसलिंग से आवंटित हाेंगी नर्सिंग सीटें, रजिस्ट्रेशन 19 से
- 24 जनवरी तक स्टूडेंट्स को करनी होगी च्वाॅइस लॉकिंग
- 30 जनवरी से 4 फरवरी के बीच आवंटित कॉलेज में करनी होगी रिपोर्टिंग
TISMedia@Kota मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। फर्स्ट राउंड का का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 से 24 जनवरी तक चलेगा। 24 जनवरी को च्वाॅइस लॉकिंग, 27-28 जनवरी को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस पूरा कर चयनित स्टूडेंट्स को 29 जनवरी को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। काउंसलिंग की पूरी प्राेसेस एमसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी।
4 राउंड में होगी काउंसलिंग
स्टूडेंट्स को 30 जनवरी से 4 फरवरी के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। पहली बार नीट यूजी की काउंसलिंग 4 राउंड में हाेगी। दूसरे चरण के बाद खाली और नॉन-जॉइंड एमबीबीएस-बीडीएस सीटें राज्यों को स्थानांतरित नहीं की जाएंगी। वहीं वर्ष-2021 में ऐसा पहली बार होग कि जिप्मेर-पुडुचेरी तथा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, बीएचयू की बीएससी नर्सिंग सीटों का आवंटन भी नीट-यूजी की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। पहली बार नीट यूजी की काउंसलिंग 4 राउंड में हाेगी, दूसरा राउंड 9 फरवरी से शुरू होगा
स्ट्रे-वैकेंसी राउंड का सीट अलाॅटमेंट 22 मार्च काे
स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाॅइस फिलिंग की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। इस राउंड के तहत सीट अलॉटमेंट लिए माॅप अप राउंड में भरी गई च्वाॅइस फिलिंग का ही उपयोग किया जाएगा तथा इसी के आधार पर 22 मार्च को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। आवंटित किए गए मेडिकल संस्थान को रिपोर्ट करने के लिए 23 से 26 मार्च तक का समय दिया जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अभी तक इंफॉर्मेशन ब्रोशर तथा फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस जारी नहीं किए गए हैं। शीघ्र ही एम्स, नई दिल्ली तथा जिप्मेर, पुडुचेरी भी बीएससी नर्सिंग सीटाें के आवंटन के लिए अपने इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी करेंगे। तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन 2 मार्च से होंगे
राउंड-2 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा: 9 से 14 फरवरी
च्वाॅइस फिलिंग : 10 से 14 फरवरी
च्वाॅइस लॉकिंग : 14 फरवरी रात 11:55 बजे तक की जा सकेगी।
सीट अलॉटमेंट : 19-फरवरी
रिपोर्टिंग : 20 से 26 फरवरी
राउंड-3 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस जमा: 2 से 7 मार्च
च्वाॅइस फिलिंग : 3 से 7 मार्च
च्वाॅइस लॉकिंग : 7 मार्च रात 11:55 बजे तक
सीट अलॉटमेंट : 12 मार्च
रिपोर्टिंग : 12 से 19 मार्च