BITSAT 2021 के आवेदन शुरू, 29 मई तक कर सकते है आवेदन
TISMedia@Education. BITSAT 2021 के लिए बिरला इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंसेज, पीलानी ने ब्रोशर और अधिसुचना जारी की। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू कर दी गई। बीटसेट 2021 का आयोजन विभिन्न बी.टेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 24 जून से 30 जून को किया जाएगा। बीरला इंस्टीट्यूड ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंसेज के 4 केम्पस में से एक में प्रवेश के लिए बीटसेट परीक्षा देना अनिवार्य है। हांलाकी 12वीं कक्षा के टॉपर्स को बिटसेट परीक्षा 2021 में बैठने से छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले और 2020 में 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए योग्य है। अभ्यर्थी का फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स या बायोलॉजी से 12वीं कक्षा 75 प्रतिशत ओसत अंको से पास होना अनिवार्य है। साथ ही फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स या बायोलॉजी तीनों विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। यह सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।
आयु सीमा
इस के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
READ MORE : NEET PG 2021 के आवेदन शुरू, 15 मार्च तक कर सकते है आवेदन
चयन प्रक्रिया
– लिखित परीक्षा
– मेरिट लिस्ट जारी कर कांउसलिंग शुरू
– काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा का मोड : परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।
परीक्षा के सेक्शन : परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे।
भाषा का माध्यम : परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी।
प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि : परीक्षा 3 घंटे की होगी।
मार्किंग पैटर्न : प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
READ MORE : नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2021 के आवेदन 24 फरवरी से शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया…
सिलेबस
परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे-
सेक्शन I – फिज़िक्स (40 प्रश्न)
सेक्शन II – कैमेस्ट्री (40 प्रश्न)
सेक्शन III – (ए) इंग्लिश प्रोफिशियंसी (15 प्रश्न) और (बी) लोजिकल रीज़निंग (10 प्रश्न)
सेक्शन IV – मैथमेटिक्स या बायोलॉजी (बी.फार्मा छात्रों के लिए) (45 प्रश्न)
सिलेबस की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
BITSAT-2021 ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
आवेदन शुल्क
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 3400 /- रु
महिला अभ्यर्थियों के लिए – 2900 /- रु
दुबई में परीक्षण केंद्र चुनने वाले अभ्यर्थियों के लिए – 7000 /- रु
READ MORE : बिजली विभाग ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 24 फरवरी से आवेदन शुरु
ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://www.bitsadmission.com/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मई है। करेक्शन विंडो 27 मई से 31 मई तक खुलेगी। अभ्यर्थी को टेस्ट की तारीख और स्लॉट का चयन 4 जून से 11 जून तक करना होगा। बिटसेट 2021 परीक्षा 24 जून से 30 जून को होगी और इसका एडमिट कार्ड 12 जून से अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।