NEET PG 2021 के आवेदन शुरू, 15 मार्च तक कर सकते है आवेदन

TISMedia@Education. नीट पीजी 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) के लिए ब्रोशर और अधिसुचना जारी की। नीट पीजी 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी 2021 से शुरू कर दी है। इस की परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स को मास्टर ऑफ सर्जरी (एममएस) की 12690, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) की 24360, और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम की 922 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी MBBS डिग्री (अनंतिम या स्थायी) प्रमाणपत्र होना चाहिए।
अभ्यर्थी के पास एमसीआई या स्टेट मेडिकल काउंसिल से प्रोविजनल या पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अभ्यर्थियों का एक साल का मेडिकल यूजी इंटर्नशिप 30 जून 2021 तक पूरा करना जरूरी है।

READ MORE : नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2021 के आवेदन 24 फरवरी से शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया…

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
मेरिट के आधार पर काउंसलिंग
काउंसलिंग के आधार पर एडमिशन

एग्जाम पैटर्न
परीक्षा का मोड : परीक्षा सीबीटी मोड में होगी।
परीक्षा के सेक्शन : परीक्षा में 3 सेक्शन होंगे।
भाषा का माध्यम : परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी।
प्रश्नों के प्रकार : परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
समय अवधि : परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी।
मार्किंग पैटर्न : प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर 25 प्रतिशत यानी 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

READ MORE : बिजली विभाग ने खोला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 24 फरवरी से आवेदन शुरु

सिलेबस
NEET PG 2021 का सिलेबस MBBS के दोरान पढाए गए पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। इस का सिलेबस एमसीआई के नियमों के अनुसार होगा। एनईईटी पीजी के प्रश्न पत्र को 3 भागों में डिजाइन किया गया है- सेक्शन ए (क्लिनिकल), सेक्शन बी (प्री-क्लिनिकल) और सेक्शन सी (पेरा-क्लिनिकल) ।
सेक्शन ए – 1.एनाटॉमी 2.फिज़ियोलॉजी 3. बायोकेमिस्ट्री
सेक्शन बी – 1.पेथोलॉजी 2.फार्माकोलॉजी 3.माइक्रोबायोलॉजी 4.फोरेंसिक मेडिसिन 5.सोशल एण्ड प्रिवेंटिव मेडिसिन
सेक्शन सी – 1. डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी और साइकियाट्री सहित जनरल मेडिसिन 2. आर्थोपेडिक्स, एनेस्थीसिया और रेडियोडायग्नोसिस सहित जनरल सर्जरी 3.ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनोकॉलोजी 4.पेडियाट्रिक्स 5.ईएनटी 6.ऑप्थल्मोलॉजी

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 5015 /- रु
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए  3835 /- रु

READ MORE : 5 जून को होगा राष्ट्रीय Indian Military College का Entrance Exam

ऐसे कर सकते है आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट https://www.nbe.edu.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च  है। करेक्शन विंडो 19 मार्च से 21 मार्च तक खुलेगी। नीट पीजी 2021 परीक्षा 18 अप्रेल को होगी और इसका एडमिट कार्ड 12 अप्रेल को अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। 31 मई तक रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!