TIS_Filmistan: इमरान और अमिताभ के ‘चेहरे’ पर पड़ा कोरोना का साया

नहीं होगी इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की 'चेहरे' 9 अप्रेल को रिलीज

कोटा. इस साल 9 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली थी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चेहरे’। लेकिन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को कुछ समय के लिए पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि ‘कोरोना के बढ़ते केसस और सिनेमाघरों के लिए नई गाइडलाइन की वजह से हम चेहरे फिल्म को सिनेमाघरों में 9 अप्रैल के दिन रिलीज करने में असमर्थ हैं। हमने फिल्म को अगली सूचना तक के लिए पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हमें फिल्म के ट्रेलर पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हम इस प्यार और सपोर्ट के लिए आपके आभारी हैं। हमने चेहरे को माहौल और अधिक ठीक होने पर सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया है। जल्द ही आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं। तब तक आप सुरक्षित और स्वस्थ रहिए। अपने चेहरे को मास्क से ढकिए और सैनिटाइजर का प्रयोग करना ना भूलें।’

READ MORE: TIS_Filmistan: नवाजुद्दीन का पहला म्यूजिक वीडियो, राधिका बनेंगी जासूस, अमिताभ कहेंगे “गुडबाय”

फिल्म ‘चेहरे’ एक थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म है। इस मे अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ-साथ अन्य किरदारों में अभिनेत्री क्रिसटल डिसूजा, अनु कपूर, रिया चक्रवत्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अहम भूमिका में निभा रहे है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया। इस फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है और रूमी जाफरी ने इसका निर्देशन किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!