मैं कुवांरा हूं, मुझे शादी करनी है… सुनते ही दोस्त ने अपनी पत्नी से डलवाए फेरे और फिर… मचा बवाल
फर्जी शादी करवा कर दो लाख रुपए ठगने वाले गिरोह को कोटा पुलिस ने दबोचा, तीन गिरफ्तार

TISMedia@Kota. शादी का ख्वाब किसी को कितना भारी पड़ सकता है यह कोई कोटा की काली बस्ती में रहने वाले रवि नागर से पूछे। शादी की तमन्ना लिए फिर रहे इस युवक ने जब अपनी ख्वाहिश दोस्तों के सामने जाहिर की तो उन्होंने इसे इतनी सफाई से ठगा कि सात फेरे लेने और शादी के नाम पर करीब दो लाख रुपए खर्च करने के बाद भी दुल्हन न मिल सकी। मामला कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक तक पहुंचा तो उन्होंने ठगों की इस मंडली को धर दबोचा। उसके बाद जो सच्चाई सामने आई वह बेहद हैरतंगेज निकली।
मैं कुंवारा हूं, शादी करवा दो
23 जून 2021 के दिन एक युवक कुन्हाड़ी थाने पहुंचा। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को उसने जो घटना बताई उसे सुनकर किसी को पहले तो यकीन न हुआ, लेकिन जब काली बस्ती निवासी इस युवक यानि रवि नागर ने पुलिस के सामने अपने साथ घटी वारदात के सबूत पुलिस के सामने रखे तो सभी भौंचक रह गए। दरअसल, हुआ यूं कि रवि नागर 2 दिन पहले तक कुंवारा था। उसकी बड़ी तमन्ना थी कि वह किसी खूबसूरत सी लड़की के साथ शादी करे। काफी कोशिशों के बाद जब उसकी तलाश पूरी नहीं हुई तो रवि ने अपने दोस्त देवराज सुमन के सामने दिल की बात रख दी।
Read More: RAJASTHAN POLITICS : दुविधा में पायलट! 10 बड़े फैक्ट्स से समझें उनकी सियासी उड़ान की उलझन
खूबसूरत दुल्हन की कीमत 1.80 लाख रुपए
मैं कुंवारा हूं… यार मेरी शादी करवा दो… रवि नागर की बातें सुनते ही देवराज सुमन की आंखों के आगे शिकार तैरने लगा। शादियां करवाने के नाम पर ठगी का गिरोह चलाने वाले देवराज ने रवि नागर को झांसे में लिया और एक लड़की का फोटो दिखाया। फोटो देखते ही रवि झट से शादी को तैयार हो गया, लेकिन तब देवराज ने उसके सामने शादी की कीमत रख दी। रवि नागर ने बताया कि देवराज ने उससे शादी के बदले लड़की के परिजनों को एक लाख अस्सी हजार रुपए देने और शादी का पूरा खर्चा उठाने की बात कही। शादी की तमन्ना पूरी होती देख रवि नागर यह सारा खर्चा करने के लिए तुरंत तैयार हो गया।
Read More: #TISExclusive जेके और आईएल की तरह मिटने लगा कोटा थर्मल वजूद, हमेशा के लिए बंद हुईं दो यूनिटें
पहले दुल्हन दिखाई फिर शादी कराई
रवि नागर ने बताया कि सारी शर्तें तय होने के बाद देवराज ने फोटो वाली लड़की को इंदौर से कोटा ले आया। लड़की का नाम कोमल बताया। उसके साथ एक और लड़का सोनू आया जिसे कोमल का भाई बताया। दोनों के कोटा आने के बाद देवराज ने इन्हें होटल में ठहराने को कहा, जिसका पूरा खर्चा रवि ने ही उठाया। लड़की देखने और सारी बातें तय होने के बाद 21 जून 2021 को देवराज ने कोमल और रवि की कोटा की अदालत में बकायदा शादी करवा दी। वहीं सोनू ने शादी की गवाही भी दी। शादी के बाद रवि इन लोगों को लेकर अपने घर आ गया। जहां उसके फेरों का रिवाज भी पूरा करवाया गया। दो दिनों तक कोमल रवि के घर पर ही रही।
Read More: कोरोना का कहरः बिरला ने घर घर जाकर पोंछे आंसू, बेसहारा हुए लोगों का बांटा दर्द
भाई निकला पति
रवि की खुशी दो दिन भी नहीं ठहर सकी। रवि नागर ने बताया कि कोमल का भाई बताने वाला सोनू 23 जून को एक लड़की के साथ घर आया और कोमल को अपनी पत्नी बताकर ले जाने लगा। इतना सुनते ही रवि के होश फाख्ता हो गए। विरोध करने पर सोनू और कोमल ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा जेल भेजने तक की धमकी दे डाली तो रवि ने कोमल को घर से भेजना ही बेहतर समझा। जाने से पहले सोनू ने देवराज सुमन के फर्जीवाड़े की पूरी पोल खोलकर रख दी। सोनू ने बताया कि देवराज सुमन उसके पास रवि की शादी कराने के लिए आया था। रवि इसके लिए मोटी रकम देने को भी तैयार था। देवराज के कहने पर सोनू ने अपनी ही पत्नी कोमल की शादी रवि से करवा कर उसे ठगने की योजना बनाई। ठगी का खुलासा होने के बाद बदहवास रवि पुलिस के पास पहुंचा।
Read More: मस्त रहिए, गहलोत सरकार को नहीं है कोई खतरा…
तीनों ठग गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. विकास पाठक ने बताया कि रवि नागर के साथ शादी के नाम पर हुई ठगी की शिकायत मिलते ही अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार जैन के निर्देशन और वृताधिकारी भगवत सिंह हिंगड के पर्यवेक्षण में ठगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई। पुलिस निरीक्षक कुन्हाड़ी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में इस टीम ने तीनो अभियुक्तों कोमल करपरे, सोनू करपरे और देवराज सुमन को धर दबोचा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि 22 साल की कोमल और 24 साल का सोनू करपरे इंदौर के एमआईजी कॉलोनी थाना क्षेत्र के रुस्तम का बगीचा इलाके में रहते हैं और रिश्ते में पति पत्नी हैं। वहीं देवराज झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले साईफाल का रहने वाला है और फिलहाल कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रह रहा है। पुलिस जांच में जुटी है कि इन तीनों लोगों ने फर्जी शादी के नाम पर रवि नागर के अलावा अभी तक कितने लोगों के साथ ठगी की है। तीनों ठगों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कुन्हाड़ी थाने के उप निरीक्षक मोहन लाल, कांन्सेटबल सुमन मीणा और राम किशोर भी शामिल थे।