हाहाकार : कोरोना से 24 घंटे में 20 मौतें, कोटा में रिकॉर्ड 310 पॉजिटिव

प्रदेश में एक ही दिन में मिले 3526 मरीज

-कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 21 छात्र मिले पॉजिटिव, कक्षाएं स्थिगित

कोटा. राजस्थान में कोरोना तबाही मचा रहा है। संक्रमण दर काबू से बाहर होती जा रही है। बेकाबू हुआ कोरोना प्रदेश के सभी जिलों में हाहाकार मचा रहा है। सबसे बूरे हालात 9 जिलों के हैं। जहां संक्रमण का आंकड़ा 100 से पार है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3526 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक मरीज 658 मरीज जयपुर में मिले हैं और 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, उदयपुर केे हालात दिनों दिन बदतर होते जा रहे हैं। यहां 497 मरीज संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसी तरह कोटा में रिकॉर्ड तोड़ 310 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। गुरुवार को मिले कोरोना केसों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार जल्द ही लॉकडाउन की शक्ल में सख्ती भरा कदम उठा सकती है।

Read More : कोटा में दिनदहाड़े ठगी : बैंक में नोट गिनने के बहाने गड्डी से पार किए 25.50 हजार

इन 9 जिलों में करोना मचा रहा हाहाकार
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 9 जिलों में कोरोना का कहर बरपा रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित जिला जयपुर बना हुआ है। यहां संक्रमण दर पूरी तरह से बेकाबू हो रही है। आज जयपुर में रिकॉर्ड 658 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 497 केसों के साथ उदयपुर बना हुआ है। इसी तरह कोटा में पिछले 3 महीनों में सबसे ज्यादा 310 मरीज संक्रमित मिले हैं। यहां मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 21 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिलने से मेडिकल डिपार्टमेंट में हड़कम्प मच गया है। ऐसे में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सभी कक्षाएं 14 अप्रेल तक निरस्त कर दी है। वहीं, जोधुर में 372, डूंगरपुर में 215, अलवर में 174, राजसम्मद में 109 , चित्तौडगढ़़ में 125 तथा सिरोही में 105 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

Read More : गिरफ्त में महाठग : एक ने बैंक को लगाया 2.50 का चूना, दूसरे ने 700 गरीबों से ठगे 20 लाख

इन जिलों में मौत बनकर टूटा कोरोना
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जयपुर में 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, उदयपुर में 3, कोटा में 2, राजसम्मद में 2, अजमेर में 1, बीकानेर में 1, जालौर में 1, पाली में 1 प्रतापगढ़ में 1 और सिरोही में भी 1 जने की कोरोना से मौत हुई है।

Read More : काली कमाई का ‘कुबेर’ निकला कानूनगो, बैंक लॉकर ने खोले घूसखोरी के राज

यह जिले पहुंचे 100 के करीब
गुरुवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 87, बांसवाड़ा में 60, बारां में 35, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 26, भीलवाड़ा में 88, बीकानेर में 65, बूंदी में 17, चुरु में 20, दौसा में 20, दौलतपुर में 22, गंगानगर में 26, जैसलमेर में 1, जालौर में 62, झालावाड़ में 56, झुंझुनू में 8, करौली में 33, नागपुर में 44, पाली में 88, प्रतापगढ़ में 40, सवाईमाधोपुर में 39, सीकर में 33 व टोंक में 50 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Read More : खून की होली : बेटे ने हथौड़ा मार की मां-भाई की हत्या, पिता और भाइयों का बहाया खून

कोटा में 8 दिन में 7 लोगों की मौत
कोटा में कोरोना बेकाबू हो गया है। हर दिन संक्रमण का विस्फोट हो रहा है। गत 3 महीनों में अप्रेल के शुरुआती 8 दिन सबसे ज्यादा घातक साबित हुए हैं। इन 8 दिनों में 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि, संक्रमण दर का आंकड़ा 1719 पर पहुंच गया है।

Read More : खौफनाक मंजर : अंधेरी रात में खून से सनी सड़क, 2 दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 21 स्टूडेंट्स पॉजिटिव
कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2020 बैच के 21 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 6 दिन के लिए समस्त कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सदाना ने बताया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के कुल 216 विद्यार्थी की जांच की गई थी। जिसमें 21 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं। अभी 22 विद्यार्थी की जांच आना बाकी है। ऐसे में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की समस्त कक्षाएं 9 से 14 अप्रेल तक स्थगित कर दी गई है।

Read More : राजस्थानः 67 आईएएस के तबादले, मंत्री ममता भूपेश के प्रमोटी आईएएस पति को मिली पोस्टिंग

आज इन इलाकों में मिले नए पॉजिटिव
नांता स्थित नारी निकेतन से 10 जने पॉजिटिव रोगी मिले हैं। रेलवे स्टेशन से 31 यात्री पॉजिटिव मिले हैं। शास्त्री नगर से 4, शक्ति नगर से 3 व कृष्णा नगर से एक परिवार के 4, प्रताप कुंज आरोग्य नगर से एक परिवार के 6, निजी स्कूल से 1, कुन्हाड़ी से 35, दादाबाड़ी से 22 से अधिक पॉजिटिव मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!