सांसों का “कोटा” फुल : जामनगर से चली ऑक्सीजन ट्रेन, 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर टैंकर भी पहुंचा
लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर राजस्थान को मिली पहली ऑक्सीजन ट्रेन
-ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता से बच सकेगी मरीजों की जान
कोटा. कोरोना कहर के बीच गुरुवार का दिन कोटावासियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया। ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही शिक्षा नगरी को अब पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकेगी। प्राणवायु की कमी से अब किसी भी मरीज की सांसें नहीं थमेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से पहली बार ऑक्सीजन ट्रेन कोटा आ रही है। ट्रेन गुजरात के जामनगर से रवाना हो चुकी है।
ट्रेन में 3 टैंकर हैं। प्रत्येक टैंकर में 28-28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है, यानी तीनों टैंकरों को मिलाकर कोटा संभाग को 84 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी। कोटा से पूरी हाड़ौती में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। जिससे सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ घरों पर इलाज ले रहे लोगों को पर्याप्त मात्रा में प्राणवायु मिल सकेगी। संकट की घड़ी में बिरला हाड़ौतीवासियों के लिए संकट मोचक बने हुए हैं। इससे पहले बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत कर मरीजों को घर-घर कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए। इसके अलावा अतिआवश्यक दवाइयां भी एक फोन कॉल पर उपलब्ध करवाई।
Read More : जिसे भगवान माना उसी ने लूट ली अस्मत, पीडि़ताओं ने तपस्वी बाबा के खिलाफ दी शिकायत
शुक्रवार को कोटा पहुंचेगी ऑक्सीजन ट्रेन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से जामनगर गुजरात से पहली ऑक्सीजन ट्रेन कोटा आ रही है। इससे हाड़ौती के बाशिंदों को ऑक्सीजन की मारामारी से निजात मिल सकेगी। ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता होने से मरीजों की जान बच सकेगी। बिरला संवेदनशीलता के साथ कोविड रोगियों की हरसंभव सहायता में जुटे हैं। बिरला ने कहा कि कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे। ग्रामीण इलाकों में सीएचसी पर भी ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। कोरोना के खिलाफ जंग छिड़ चुकी है, जिसे जनता के सहयोग से जीत लेंगे।
Read More : राहत : राजस्थान में पहली बार 24 घंटे में ठीक हुए 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
कुछ ही देर में 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर कोटा पहुंच रहा एक टैंकर
जामनगर गुजरात से एक ऑक्सीजन टैंकर कोटा आ रहा है, जो गुरुवार शाम पांच बजे तक यहां पहुंच जाएगा। इस टैंकर में 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन होगी। पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध होने से मरीजों की जान बच सकेगी। वहीं, प्राणवायु के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।