सावधान! बिजली चुराई तो अब जाओगे सीधे जेल, नहीं मिलेगी “बेल”

वीसीआर राशि जमा नहीं कराई तो होगी गिरफ्तारी

  • केईडीएल ने बिजली चोरी के मामले में 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

कोटा. बिजली चुराने वालों की अब खैर नहीं है। बिजली चुराने वालों को अब सीधे जेल होगी।  केईडीएल ने शनिवार को कोटा में बिजली चुराते हुए पकड़े गए 10 लोगों के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। जिसके बाद आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। बड़ी बात यह है कि बिजली चोरी के मामले में अब सियासी सिफारिशें और हंगामे भी किसी काम नहीं आने वाले। क्योंकि सरकार ने खुद केईडीएल को बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं।

Read More: भारी भरकम ट्रांसफार्मर लेकर गुजरेगा ट्रोला, कोटा के इन इलाकों में आज रात बंद रहेगी बिजली 

10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट 
केईडीएल ने शहर में बिजली चोरों के खिलाफ शिंकजा कस दिया है। केईडीएल के विजिलेंस हैड नरेशसिंह गुर्जर की अगुवाई में सतर्कता टीमों की ओर से शहर में बिजली चोरों के खिलाफ वीसीआर की कार्रवाई नियमित जारी है। बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद  केईडीएल की सतर्कता टीमों की ओर से भरी गई वीसीआर की राशि जमा नहीं कराने वाले लोगों के खिलाफ भी अब ठोस कार्रवाई की जा रही है। केईडीएल की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। केईडीएल की ओर से ऐसे ही 10 लोगों के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। विद्युत चोरी निरोधक थाना कोटा शहर की ओर से विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी करने, निर्धारित नोटिस के बाद भी वीसीआर की राशि जमा नहीं कराने के मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब भी यदि संबंधित लोगों की ओर से वीसीआर की राशि जमा नहीं कराई गई तो निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए विद्युत थाना पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार करेगी। मुफ्त में बिजली का उपभोग करना अब ऐसे लोगों को भारी पड़ेगा और उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ेगी।

Read More: कलेजे के टुकड़े पर आई आंच तो मौत से लड़ पड़ी गर्भवती मां, भगवान बनकर पहुंची खाकी 

9.27 लाख का बिल था बकाया
विद्युत चोरी निरोधक थानाधिकारी नेत्रपालसिंह ने बताया कि केईडीएल के सतर्कता जांच अधिकारी की ओर से 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई अलग-अलग रिपोर्ट में इन लोगों पर कुल 9 लाख 27 हजार 617 रुपए की वीसीआर राशि बकाया है। केईडीएल की सर्तकता टीमों को महात्मागांधी कॉलोनी निवासी माजिद बैग के यहां अवैध तार डालकर बिजली चोरी की हुई मिली, इन पर प्रशमन व दिवानी दायित्व की कुल 58311 रुपए राशि की वीसीआर भरी गई। प्रेमनगर तृतीय में मंदिर के पास राजेंद्र गोचर के मकान में अवैध तार से बिजली चोरी की हुई मिली, इनके खिलाफ 47573 रुपए की वीसीआर भरी गई।

Read More: पाकिस्तानी करीम के लिए BSF बनी ‘बजरंगी भाईजान’ 

इन पर कसा शिकंजा 
3-ग-41 विज्ञानगर निवासी सद्दाम हुसैन अंसारी के यहां 86038 रुपए की वीसीआर,  6-ई-8 विज्ञाननगर निवासी ब्रह्मानंद के यहां बिजली चोरी मिलने पर 32856 रुपए, थेकड़ा रोड संतोष नगर निवासी हैदर अली के यहां बिजली चोरी के मामले में 1 लाख 35 हजार 348 रुपए की वीसीआर, 0मन्ना कॉलोनी निवासी अब्दुल अजीज के यहां मीटर में छेडछाड़ कर चोरी करना पाए जाने पर 1 लाख 9 हजार 849 रुपए की वीसीआर, 44 रॉयल सिटी थेकड़ा निवासी कौशल्या यादव के यहां बिजली चोरी पाए जाने पर 1 लाख 42 हजार 786 रुपए, बी-3 लाजपत नगर बोरखेड़ा निवासी मिर्जा रहीम बैग के यहां 84 हजार 331 रुपए तथा कंसुआ चौराहा निवासी मोहम्मद यासीन के यहां बिजली चोरी मिलने पर 30 हजार 916 रुपए की वीसीआर भरी गई थी। इन सभी लोगों को वीसीआर भरने के बाद जुर्माना जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इन लोगों द्वारा फिर भी जुर्माना राशि जमा नहीं कराए जाने पर केईडीएल की तरफ से पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Read More: मुंबई का ड्रग माफिया पुलिस रिमांड में उगलेगा चौंकाने वाले राज  

अब भेजेंगे जेल 
थानाधिकारी, विद्युत चोरी निरोधक थाना, कोटा शहर नेत्रपाल सिंह ने बताया कि केईडीएल की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद संबंधित लोगों को समझाइश कर वीसीआर राशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे, थाने में उपस्थित नहीं होने के बाद अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी राशि जमा नहीं कराई तो गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!