अब लोकसभा अध्यक्ष गांव-गांव में तैयार करेंगे कोरोना योद्धा

मरीजों को अस्पताल ले जाने से लेकर दवाएं उपलब्ध करवाने तक निभाएंगे जिम्मेदारी

कोटा. कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक पहल की है। बिरला ने कहा कि प्रत्येक गांव में 5-5 स्वास्थ्य कोरोना योद्धाओं की टीम तैयार की जाएगी। यह सेहत सैनिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के साथ-साथ संक्रमण की चेन तोड़ने, कोविड रोगियों को इलाज दिलाने में सहायता करने, उन्हें दवाएं पहुंचाने में सहायता करने तथा कोविड के प्रति जागरूकता व सजगता लाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने युवाओं से आगे आने का आह्वान किया है।

Read More : लॉकडाउन में तस्करी : झालावाड़ पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का गांजा, 2 तस्करों को दबोचा

गांवों में कोरोना फैलना चिंता का विषय
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को इटावा क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करीब डेढ़ घंटे बात की। बिरला ने कहा कि कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है, जिससे वे चिंतित हैं। संक्रमण रोकने के लिए गाइड लाइन की सख्ती से पालना जरूरी है। बिरला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस समय उनकी विशेष जिम्मेदारी बनती है कि वे लोगों को जागरूक तथा सतर्क करें। उन्हें मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।

गांव-गांव में तैयार होगी कोरोना योद्धाओं की टीम
बिरला ने कहा कि उनका प्रयास है कि ग्रामीणों को सीएचसी स्तर पर ही उपचार की समुचित सुविधाएं उपलब्ध हों। इसके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन मास्क, थ्री लहर मास्क, एम्बुलेंस की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसके अलावा प्रत्येक गांव में पांच-पांच स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिकों की टीम भी तैयार की जाएगी, जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में मदद करेगी। इन टीमों को पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे वे मरीज की तबीयत बिगडऩे पर उसके ऑक्सीजन के स्तर तथा उसके बुखार को माप सकेंगे। स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिक मरीज को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों को दिखाएंगे।

Read More : फोन की घंटी बजते ही बैठ जाता है सीएम का दिल, 13 महीनों से उड़ी रातों की नींद

कोरोना योद्धा सैनिकों की यह होगी जिम्मेदारी
कोरोना योद्धा सैनिकों की टीम कोरोना मरीज को नजदीक के सीएचसी व पीएचसी पर ले जाएंगे। जहां डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ को दिखाएंगे। वहां डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही दिलवाएंगे। यदि कोई दवा नहीं मिलती है तो वे अपने पास उपलब्ध दवाओं में से मरीज को दवा देंगे। साथ ही संक्रमित मरीजों को क्वारंटीन करने में भी सहयोग करेंगे और उनके स्वास्थ्य पर भी नजर रखेंगे।

उपखण्ड स्तर पर होगी एम्बुलेंस की व्यवस्था
बिरला ने कहा कि कोविड रोगियों के लिए प्रत्येक उपखंड स्तर पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिक किसी मरीज के गंभीर होने पर उसे कोटा या अन्य नजदीकी बड़े अस्पताल पहुंचाने की भी व्यवस्था करेंगे। स्वास्थ्य कोरोना योद्धा सैनिक कोटा में स्थापित हेल्पलाइन के कंट्रोल रूम से भी लगातार सम्पर्क में रहेंगे ताकि आवश्यकता होने पर रोगी के उपचार के लिए अन्य व्यवस्थाएं की जा सकें।

Read More : माहामारी में कालाबाजारी : 1200 का ऑक्सीजन रेगुलेटर 5000 में बेचा, ड्रग विभाग ने मुनाफाखोर को दबोचा

कोटा-बूंदी कलक्टर को दिए निर्देश
बिरला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बताया कि संभागीय आयुक्त तथा कोटा-बूंदी के जिला कलक्टर से कहा कि संसदीय क्षेत्र में सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन सुविधायुक्त कोविड उपचार केंद्र तैयार किए जाएं ताकि ग्रामीणों को घर के निकट ही उपचार सुविधाएं मिल सके तथा उन्हें कोटा नहीं जाना पड़े। इससे कोटा के अस्पतालों पर भी मरीजों का दबाव कुछ कम होगा।

Read More : गरीबों के इलाज को आए वेंटिलेटर निजी अस्पताल को दे दिए किराए पर

समस्याएं सुनी, समाधान का करेंगे प्रयास
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इटावा, बूढ़ादीत, अयाना, सुल्तानपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के लगभग 3 दर्जन लोगों से संवाद किया। लोगों ने उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संबंधी समस्याएं सुनी। अधिकांश लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों तथा चिकित्सा स्टाफ की कमी, कोविड की जांच नहीं होने, वैक्सीनेशन नहीं होने की समस्या बताई। कुछ लोगों ने चिकित्सा संसाधन बढ़ाने की मांग की। बिरला ने समस्याएं नोट कर अधिकारियों से बात कर समाधान का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!