#Video खुली लूटः 500 लेकर 100 का काटा चालान, 400 वापस मांगे तो फिर काट दिया 1000 का चालान

कोटा. पैसे हड़पना कोई इनसे सीखे, वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने एक युवक का 100 रुपए का चालान काटा। युवक ने अपनी गलती मानते हुए तुरंत चालान भरने के लिए 500 रुपए हैड कांस्टेबल प्रहलाद चौधरी और कांस्टेबल कैलाश को दे दिए, लेकिन 500 का नोट देखते ही दोनों की नीयत खराब हो गई। चालान काटकर बाकी पैसे लौटाने की बजाय दोनों पुलिसकर्मियों ने पूरे 400 रुपए अपनी जेब में रख लिए। युवक ने जब 400 रुपए वापस मांगे तो दोनों पुलिसकर्मी नाराज हो गए और अभद्रता पर उतर आए। फिर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो 1000 का फिर से चालान काट दिया। युवक की गलती इतनी थी कि उसने चालान की रसीद पर लिखे 100 रुपए का हवाला देकर 400 रुपए वापस मांगे। फिर क्या था, साहब ने आव देखा न ताव, एक हजार का फिर से चालान काट डाला। विरोध करने पर बंद करने की धमकी व गाली-गलौच फ्री में दे डाली। यह पूरा वाक्या वीडियो के रूप में मोबाइल में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना 24 मार्च की बताई जा रही है।

Read More : राजस्थान : 12 Engineering Students निकले आतंकी

दरअसल, बूंदी जिले के नैनवां निवासी महेश सोनी 24 मार्च को अपनी पत्नी को दिखाने कोटा आया था। केशवपुरा चौराहे पर सड़क किनारे बाइक रोककर डॉक्टर का पता पूछ रहा था। इसी दौरान वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल प्रहलाद चौधरी व कांस्टेबल कैलाश वहां आए और महेश से बोले 100 रुपए का चालान कटेगा। नहीं तो गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। इसके बाद युवक ने खुद की गलती मानते हुए 100 रुपए दे दिए, इसी बीच कांस्टेबल कैलाश ने कहा कि 100 का नहीं 500 रुपए का चालान कटेगा। इस पर महेश ने कांस्टेबल को 500 रुपए दे दिए। फिर, कांस्टेबल ने युवक को 100 रुपए का चालान काटकर थमा दिया और बाकी के 400 रुपए जेब में रख लिए। जब महेश ने शेष 400 रुपए का तकाजा किया तो दोनों पुलिसकर्मी उसके साथ गाली-गलौच पर उतर आए और बंद करने की धमकी दी। इस घटनाक्रम का युवक ने वीडियो बना लिया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read More :  मातम में बदली होली की खुशियां : नहर में डूबे दो भाई, एक की मौत

विरोध करने पर 1000 का फिर से काटा चालान
500 रुपए लेकर 100 रुपए का चालन काटने का विरोध करना हैड कांस्टेबल प्रहलाद चौधरी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने पीडि़त महेश का 1000 रुपए का फिर से दूसरा चालान काट डाला। यानी, दो बार में कुल 1500 रुपए का फटका लगा डाला। युवक ने पुलिस के आला अफसरों से शिकायत करने को कहा तो पुलिसकर्मियों ने बंद करने की धमकी दे डाली।

Read More : होली पर पिता से मिलने जा रही RAS बेटी की रास्ते में दर्दनाक मौत

कर रहे मामले की जांच
द इनसाइड स्टोरी ने मामले को लेकर जब यातायात निरीक्षक कालूराम से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। फरियादी युवक की शिकायत मिली है। जांच के लिए फरियादी को सूचना दे दी है। उसके कोटा पहुंचने पर बयान दर्ज किए जाएंगे। साथ ही हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल को तलब कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!