JEE Main 2022: स्नेहा पारीक ने हासिल किए 300 में से 300 अंक, नव्य बने राजस्थान टॉपर
टॉपर्स टॉकः एलन के छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 में फिर गाड़े सफलता के झंडे
TISMedia@Kota प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोटा की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान एलन करियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने जेईई मेन परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ दिए। जेईई मेन 2022 के जून सेशन में एलन की छात्रा स्नेहा पारीक ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। स्नेहा ने 100 परसेंटाइल के साथ 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। इतना ही नहीं एलन के ही छात्र नव्य हिसारिया 100 परसेंटाइल के साथ राजस्थान के स्टेट टॉपर बने हैं। अभी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मैरिट आना और सफलता के नए सोपान लिखा जाना बाकी है।
प्रेक्टिस टेस्ट से फायदा मिला : स्नेहा पारीक
जेईई मेन : 100 पर्सेंटाइल….300/300
पिता : राजीव पारीक (व्यापारी)
मां : सरिता पारीक, गृहिणी
जन्मतिथि : 8 अक्टूबर 2003
इंस्टीट्यूट : एलन करियर इंस्टीट्यूट
जेईई मेन जून सेशन में 100 परसेंटाइल के साथ 300 में से 300 अंक हासिल करने वाली छात्रा स्नेहा पारीक ने बताया कि वह रोजाना 12 घंटे स्टडी करती थी। यानी सुबह 8 बजे एलन जाती थी और क्लास के बाद भी वहीं रूककर पढ़ाई करती। स्नेहा ने कहा कि इससे यह फायदा होता है कि एलन केरियर इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के माहौल में खुद की भी अच्छी पढ़ाई हो जाती है और कोई डाउट सामने आने पर तुरंत फैकल्टी से पूछकर उसे क्लीयर कर लेती हूं। फिर रात्रि में 8 बजे घर लौटती हूं। मेरा विश्वास है कि नींव मजबूत होनी चाहिए।
अब जेईई एडवांस्ड पर फोकस
पिछले दो साल में जो भी पढ़ाया, वही जेईई मेन में काम आया। इसके अलावा प्रेक्टिस टेस्ट से काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इनका पैटर्न और डिफीकल्टी लेवल जेईई मेन जैसा होता है। इससे मेन के पेपर में परेशानी नहीं आई। फैकल्टीज अनुभवी और सपोर्टिव है। अब मेरा फोकस जेईई एडवांस्ड क्रेक करने पर है। मैं आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती हूं। एलन की दो साल से क्लासरूम स्टूडेंट स्नेहा ने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। स्नेहा केवीपीवाय स्कॉलर भी है। पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं तथा मां सरिता पारीक गृहिणी हैं।
टीचर्स के सपोर्ट की वजह से यहां तक पहुंचाः नव्य हिसारिया
जेईई मेनः 100 पर्सेन्टाइल / राजस्थान टॉपर
इंस्टीट्यूट : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
पिताः राकेश चंद्र हिसारिया (व्यापारी)
मांः पूनम हिसारिया (गृहिणी)
जन्मतिथिः 3 नवंबर 2005
नव्य हिसारिया ने जेईई मेन जून सेशन 2022 में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया हैं। एलन क्लासरूम स्टूडेंट नव्य ने बताया कि मैं रोजाना करीब 12 घंटे स्टडी करता हूं। सुबह 5ः30 बजे से दिन की शुरुआत होती है और रात्रि में 11 बजे तक सोने चला जाता हूं। इस दौरान मै क्लासरूम के अलावा सेल्फ स्टडी करता हूं। शुरु से आदत रही है कि सुबह के समय फिजिक्स, दिन में मैथ एवं शाम को कैमिस्ट्री पढ़ता हूं। इससे फायदा यह होता है कि तीनों सब्जेक्ट को बराबर का समय मिल जाता है और एग्जाम की तैयारी बैलेंस्ड रहती है। एनसीईआरटी बेस्ड सिलेबस व पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करने पर ज्यादा फोकस किया।
फिजिक्स ओलंपियाड भी किया था क्वालिफाई
मूलतः हनुमानगढ निवासी नव्य ने कहा कि एलन के स्टडी मैटेरियल के अलावा अन्य किसी रेफरेंस बुक या ऑनलाइन वीडियो का सहारा नहीं लिया। 10वीं क़क्षा 97.40 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है और केवीपीवाय में ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल कर चुका हूं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के फिजिक्स ओलंपियाड को क्वालिफाई कर चुका हूं। एलन के टीचर्स अनुभवी होने के साथ ही स्टूडेंट्स के साथ भावनात्मक रूप जुड़े रहते हैं। हर स्टूडेंट की परफॉर्मेन्स पर उनका फोकस रहता है। अब अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड क्रेक कर आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना है।