CORONA: 24 घंटों में 733 ने तोड़ा दम “मौत” ने फिर बढ़ाई चिंता

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल हुए कोरोना पॉजिटिव

  • केरल बना चिंता का सबबः 9,445 मामले और 93 मौतें  
  • 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए सामने

TISMedia@NewDelhi देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही कम होते दिख रहे हैं लेकिन दैनिक मौतों की तादाद ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,156 नए मामले आए जबकि 733 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 17,095 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः यूपी में फिर Encounter: मुख्तार अंसारी के दो शूटर STF ने किए ढ़ेर

कोरोना ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 143 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh: कोरोना काल में दर्ज 3 लाख मुकदमे लिए वापस

लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,451 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई थी। जबकि मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,306 नए मामले सामने आए थे। वहीं इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 18,762 लोग स्वस्थ भी हुए थे। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। त्यौहारी सीजन में लोगों की लापरवाही एक बार फिर कोरोना के पैर पसारने की दस्तक देने लगी है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद मैंने COVID-19 का परीक्षण कराने का फैसला किया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी हालत स्थिर है और मैं अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहा हूं। मैं नागपुर और अमरावती दौरे और अन्य कार्यक्रमों के दौरान मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपना परीक्षण करवाएं।

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया की जवाबदेही हो सुनिश्चित: लोक सभा अध्यक्ष

AY site importante.4.2 वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वेरिएंट पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

यह भी पढ़ेंः मेजर ध्यान चंद खेल रत्नः टीम इंडिया आउट, ओलंपिक खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले

बीते 24 घंटे में 12,90,900 सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। जबकि दैनिक पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है। सबसे बड़ी चिंता केरल ने खड़ी कर दी है। अकेले केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,445 नए केस दर्ज किए गए। जबकि 93 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

अब तक के आंकडे
कुल मामले: 3,42,31,809
सक्रिय मामले: 1,60,989
कुल रिकवरी: 3,36,14,434
कुल मौतें: 4,56,386
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,04,99,873

कोरोना वायरसकोविड 19भारत में कोरोना वायरसcorona viruscovid 19corona virus in india

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!