कोरोना: राजस्थान में दिनों दिन बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, शनिवार को 160 ने तोड़ा दम
17,652 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कोटा में 8 की मौत 711 नए नए कोविड पॉजिटिव मिले
कोटा. राजस्थान में तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का संक्रमण काबू में नहीं आ रहा। शनिवार को सूबे में 17 हजार 652 नए कोरोना केस सामने आए। जबकि, 160 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। वहीं कोटा में शनिवार को 711 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 8 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः गुजरात के हॉस्पिटल में भीषण आग, 18 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में शनिवार को सर्वाधिक 3441 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, जोधपुर में 1818, उदयपुर में 1192, कोटा में 711, डूंगरपुर में 248, चितौड़गढ़ में 415, अलवर में 1060, अजमेर में 510, भीलवाड़ा में 535, बीकानेर में 924, राजसमंद में 285, सवाईमाधोपुर में 157, सीकर में 875, नागौर में 155, सिरोही में 214, टोंक में 146, दौसा में 316, हनुमानगढ़ में 201, बाड़मेर में 168, बांसवाड़ा में 349, झालावाड़ में 312, बूंदी में 99 व बारां में 388, पाली में 902, धौलपुर में 223, प्रतापगढ़ 138 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
यह भी पढ़ेंः मालामाल-मालीवाल : काली कमाई से भरी तिजोरी, घर में मिला सोने का भंडार
राजस्थान में कोरोना से 160 और रोगियों की मौत हुई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक 4399 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में एक्टिव केसेज की संख्या 1 लाख 82 हजार 301 हो गई है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को राजस्थान में 11 हजार 676 रोगी स्वस्थ भी हुए है।