ACB Blockbuster Friday: घूसखोर डाल-डाल, एसीबी पात-पात, एक साथ चार जिलों में दबोचे घूसखोर
बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और सिरोही में एक साथ की ट्रेप की कार्यवाही
- बीकानेर में नर्सिंग कॉलेज का प्राचार्य तो भरतपुर में डॉक्टर के लिए घूस लेते दबोचा संविदा कर्मी
- अजमेर में बिजली विभाग का तकनीकी सहायक और सिरोही में तहसीलदार के बाबू को दबोचा
TIS Media@Jaipur: राजस्थान में घूसखोर डाल-डाल भटक रहे हैं तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) उन्हें दबोचने के लिए पात-पात घूम रही है। एसीबी ने शुक्रवार को सूबे में एक साथ बीकानेर से लेकर भरतपुर और अजमेर से लेकर सिरोही तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य से लेकर महिला चिकित्सक के संविदा कर्मी, तहसीलदार के बाबू और बिजली विभाग के तकनीकी सहायक को घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
Read More: सफाई कर्मचारियों से भी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी, एसीबी ने दो को रंगे हाथ दबोचा
नर्सिंग कॉलेज का प्राचार्य मांग रहा था 10 हजार की घूस
बीकानेर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमएन नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीश अली को घूसखोरी के आरोप में धर दबोचा। प्राचार्य के लिए 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए नर्सिंग कॉलेज के बाबू मनीष बड़गुजर को एसीबी ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में हुई कार्यवाही से बीकानेर में हड़कंप मच गया।
Read More: 15 जगहों पर एसीबी की रेड, मर्सिडीज से लेकर महंगी विदेशी शराब, सोना-चांदी और करोड़ों की संपत्ति मिली
संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रैप
भरतपुर जिले के जनाना अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील मीणा के लिए रिश्वत लेते हुए एसीबी ने संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को 5 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। संविदा कर्मी ने बताया कि बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की एवज में डॉ. मीणा ने परिवादी से घूस मांगी थी। हालांकि एसीबी के छापे की भनक लगते ही डॉक्टर मौके से भाग निकला।
Read More: उम्रः 19 साल, महारथः नकबजनी, निशाना बनाते थे सिर्फ मंदिर और दुकानें…
सिरोही तहसील का बाबू दबोचा
एसीबी ने शुक्रवार को ही सिरोही तहसील कार्यालय में कार्यरत बाबू राकेश पूनियां को 7500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। पूनियां कोयला ठेकदारों को टीपी (टेम्परेरी परमिशन) जारी करने की एवज में घूस ले रहा था। सिरोही एसीबी के एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर तहसील के घूसखोर बाबू को धर दबोचा। जांच में सामने आया है कि राकेश पूनियां कोयले की टीपी जारी करने के एवज में प्रति टीपी 1500 रुपए की घूस लेता था। शुक्रवार को पांच टीपी जारी करने के एवज घूस ली गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पूनिया को सरकारी कुर्सी पर बैठते ही घूसखोरी की दीमक लग गई। अभी उसकी नौकरी लगे सिर्फ 13 महीने ही हुए हैं।
Read More: चोरी और सीनाजोरीः कोटा में बिजली चोरों पर शिकंजा कसना पड़ा KEDL कर्मचारियों को भारी
एवीवीएनएल का तकनीकी सहायक भी दबोचा
एसीबी ने चौथी कार्यवाही अजमेर के नसीराबाद में की। घूसखोरों की कमर तोड़ने में जुटी एसीबी ने एवीवीएनएल के तकनीकी सहायक महेंद्र सिंह को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी के एएसपी सतनाम ने बताया कि महेंद्र ने परिवादी से यह घूस बिजली चोरी के सबूत मिटाने की एवज में ली थी।