Alwar Rape Case: सीबीआई करेगी दुष्कर्म मामले की जांच

  • राजस्थान की गहलोत सरकार ने लिया फैसला

TISMedia@Jaipur राजस्थान के अलवर में मानसिक रूप से विमंदित लड़की से कथित दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को सीबीआई जांच की सिफारिश भेजेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ रविवार को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि यदि पीड़िता का परिवार चाहेगा, तो मामले की जांच सीआईडी या सीबीआई या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने को तैयार हैं।

हाल ही में अलवर में एक नाबालिग मूक बधिर लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी। दुष्कर्म के बाद 16 साल की इस बच्ची की हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टर्स की टीम ने आठ घंटे तक ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई थी। मामले में पहले तो पुलिस ने सामुहिक दुष्कर्म की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गई। जिसके बाद सूबे में जमकर सियासी बवाल मचा था।

पुलिस ने लिया यूटर्न
अलवर के एसपी तेजस्विनी गौतम ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य रविवार को जब एसपी से मिले तो उन्होंने कहा कि रेप की आशंका से इनकार नहीं किया गया है। इससे दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म होने की आशंका नहीं लगती है।

भाजपा ने की थी सीबीआई जांच की मांग 
इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि हम सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हैं। राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण राज्य में पिछले तीन वर्षों में अपराध बढ़े हैं। पूनिया ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश में लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा दिया, लेकिन राजस्थान में जो हुआ उसे नजरअंदाज कर दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!