राजस्थान में तबाही की साजिश नाकाम, पुलिस ने पकड़ी हथियारों की खेप
एक तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात में करता था हथियार सप्लाई

झालावाड़. राजस्थान की झालावाड़ पुलिस को अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 जिंदा कारतूस 5 पिस्टल व 6 देसी कट्टे व बाइक बरामद किए हैं। आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण सिद्धू ने बताया कि जिला स्पेशल टीम व थाना रायपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मध्यप्रदेश के स्कूलपुरा बारिया गांव निवासी आरोपी अवतार सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी झालावाड़ जिले में किसी को अवैध हथियारों की सप्लाई देने जा रहा था। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Read More : पोपाबाई का रावला : राजस्थान के लोग मर रहे और चिकित्सा मंत्री पंजाब को बांट रहे रेमडेसिवीर
हथियार तस्करी की मिल रही थी शिकायत
एसपी किरण ने बताया कि झालावाड़ जिला मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। ऐसे में एमपी के धार खगोन जिले के तस्कर झालावाड़ में हथियारों की बड़ी खेप की तस्करी करते हैं। लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी की शिकायतेें मिल रही थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला स्पेशल टीम व स्थानीय सीमावर्ती थाना पुलिस को निर्देश दिए थे। तभी से तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। साथ ही आसूचनाएं एकत्रित की जा रही थी।
Read More : प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने कोरोना से बचाव के लिए दे दी अपनी पूरी विधायक निधि
यूं हत्थे चढ़ा तस्कर
जिला स्पेशल टीम प्रभारी हैड कांस्टेबल दिनेश राठौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश का एक तस्कर हथियारों की सप्लाई देने झालावाड़ जिले में आ रहा है। इस पर झालावाड़ कोतवाली प्रभारी बलवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। डीएसटी टीम से समन्वय स्थापित कर रायपुर पुलिस ने राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा चंवली नाका के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान सामने से बाइक से आ रहा युवक पुलिस को देखकर रुक गया और बाइक पीछे की ओर घुमाने लगा। इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अवतार सिंह सिकलीगर (29) बताया। उसके पास मौजूद थैले की तलाशी ली तो उसमें अवैध हथियारों का जखीरा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
Read More : काम की खबर : अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन, दवाई और तय कीमत पर इलाज न मिले तो कीजिए इन नंबरों पर फोन…
राजस्थान से महाराष्ट्र तक कई राज्यों में करता है तस्करी
पुलिस पूछताछ में आरोपी अवतार सिंह ने बताया कि वह खुद हथियार बनाता है और लंबे समय से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता है। उसने अब तक मध्यप्रदेश राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में हथियार की तस्करी करना कबूला है। एसपी किरण ने बताया कि हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इसका भी पता लगा रहे हैं कि आरोपी ने कहां-कहां कितने हथियार बेचे हैं। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दिनेश राठौर व अमराराम की विशेष भूमिका रही है।