बारां एसपी से भिड़े भाजपा विधायक, फटे कपड़े

बारां. जिले के छबड़ा कस्बे में गत दिनों हुए साम्प्रदायिक हिंसा की आग भले ही बुझ चुकी हो, लेकिन राजनेता सियासी रोटी सेकने से अभी भी बाज नहीं आ रहे। इसका ताजा उदारहण सोमवार को कवाई कस्बे में देखने को मिला। यहां एक विधायक के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस बेरिकेड्स हटाकर छबड़ा पहुंच गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने भाजपाइयों को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन विधायक व कार्यकर्ता पुलिस से उलझ पड़े। इसी बीच पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर का कुर्ता फट गया।
Read More : कोरोना ‘काल’ : राजस्थान में 24 घंटे में 53 और कोटा में 6 मौतें, एक ही दिन में मिले 1307 पॉजिटिव
पहले पुलिस से धक्का-मुक्की फिर एसपी से कहासुनी
जानकारी के अनुसार कवाई पुलिस द्वारा छाबड़ा के रास्ते बनारसी चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। सोमवार दोपहर को दिलावर की गाडिय़ों का काफिला पुलिस बेरिकेड्स हटाकर छबड़ा के लिए रवाना हो गया। मौके पर तैनात जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताा नहीं रुके। इस दौरान पुलिस आला अधिकारी व भाजपा प्रतिनिधिमंडल में धक्का-मुक्की हो गई। गहमा-गहमी के बीच विधायक दिलावर की बारां एसपी से कहासुनी हो भी हो गई। जिसमें दिलावर का कुर्ता फट गया। पुलिस ने अपनी तरफ से विधायक व कार्यकर्ताओं की समझाइश की कोशिश की, लेकिन हालात समझने के बजाए जनप्रतिनिधि पुलिस को हटाते हुए छबड़ा पहुुंच गए।
Read More : 5 हजार के लिए चमड़ी उधेडऩे और जेल में सड़ाने की धमकी देने वाला दरोगा का यह हुआ हाल
धरने पर बैठे विधायक
छबड़ा हिंसा के बाद प्रशासन ने कस्बे में कफ्र्यू लगाने के साथ राजनीतिक दलों के लोगों के भी कस्बे में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। सोमवार को कर्फ्यू में ढील दिए जाने के विधायक दिलावर के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल छबड़ा पहुंचा। सूचना पर पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल को रोक लिया। इस पर विधायक मदन दिलावर एसपी से उलझ पड़े और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में समझाइश के बाद प्रतिनिधिमंडल ने छाबड़ा थाने पहुंचा। जहां अधिकारियों से पीडि़तों से मिलने की इजाजत मांगी। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा से मिलकर आरोपियों को पकडऩे व कार्रवाई करने की मांग की है। दिलावर ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।