हाड़ौती में हाहाकारः 914 नए कोरोना पॉजिटिव, 8 लोगों की मौत, राजस्थान बेहाल
कोरोना के शिकंजे में फंसा हाड़ौती, बेकाबू हो रहा संक्रमण
कोटा. कोरोना संक्रमण से हाड़ौती कराह उठी है। कोरोना अपडेट जारी होते ही कोटा संभाग में हाहाकार मच गया। गुरुवार को राजस्थान के हाड़ौती अंचल में 914 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि आठ लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई। इतना ही नहीं गुरुवार को राजस्थान के हालात और भी ज्यादा खराब हो गए। गुरुवार को सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6658 तक जा पहुंची। जबकि 33 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः आबकारी विभाग का सिपाही बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने दबोचे 8784 पव्वे
हाड़ौती के हाल बेहद बदहाल
हाड़ौती अंचल दिनों दिन कोरोना के शिकंजे में फंसता जा रहा है। बुधवार को जहां हाड़ौती में सिर्फ 824 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहीं अगले 24 घंटों में इनकी संख्या बढ़कर 914 हो गई। बुधवार को झालावाड़ जिले में सिर्फ 50 लोग ही कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन गुरुवार को इनका आंकड़ा बढ़कर 128 तक जा पहुंचा। जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। ऐसे ही बूंदी में 32 और बारां में 116 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि बारां एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाड़ौती में सबसे ज्यादा बुरे हाल संभाग मुख्यालय कोटा के हैं। यहां कोरोना संक्रमितों का रेला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। कोटा में गुरुवार को 638 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 4 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः सनकी हत्याराः बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काट डाला, खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा थाने
हाड़ौती के हाल भी खराब
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हाड़ौती के हाल खासे खराब हैं। संभाग मुख्यालय कोटा कोरोना के कहर से कराह उठा है। कोटा में बुधवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 646 नए पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं। कोटा के बाद हाड़ौती संभाग में सबसे ज्यादा 89 नए पॉजिटिव बारां जिले में मिले हैं। वहीं बूंदी में 39 और झालावाड़ में 50 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि बारां में एक और झालावाड़ में दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः नई गाइड लाइनः राजस्थान में लॉक डाउन जैसी सख्ती, लेकिन चुनाव के बाद
सूबे के हालात बेहद खराब
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते राजस्थान के बड़े शहरों के हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। गुरुवार को जयपुर में 848, उदयपुर में 711, जोधपुर में 847, भीलवाड़ा में 332, अलवर में 361, अजमेर में 258, डूंगरपुर में 239, चितौड़गढ़ में 174, बीकानेर में 194, राजसमंद में 247, सवाईमाधोपुर में 146, कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके साथ ही बांसवाड़ा में 66, बाड़मेर में 24, भरतपुर में 89, चुरु में 33, दौसा में 112, धौलपुर में 61, गंगानगर में 82, हनुमानगढ़ में 131, जैसलमेर में 28, जालौर में 121, झुंझनू में 70, नागौर में 85, पाली में 54, प्रतापगढ़ में 51, सीकर में 145, सिरोही में 71 और टोंक में 64 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।