राजस्थान में स्पेशल 26 : एसीबी की शक्ल में घर में घुसे लुटेरे, 22.98 लाख लूटे

जयपुर. राजस्थान में ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपके जेहन में अभिनेता अक्षय कुमार और अनुपम खेर की फिल्म स्पेशल-26 की यादें ताजा हो जाएगी। मामला गुलाबी नगर के जवाहर नगर का है। यहां तीन लोगों ने फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर फर्जी एसीबी ऑफिसर बनकर फाइनेंसर दीपक शर्मा के घर में रेड डाली। बकायदा उन्होंने घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
घर पर मौजूद दीपक के बेटे विद्युत शर्मा का मोबाइल जब्त कर सभी कमरों को खंगाला गया। इस दौरान आलमारी में रखे 22 लाख 98 हजार रुपए लेकर चले गए। जाते समय उन्होंने घर पर मौजूद विद्युत को पैसे वापस लेने के लिए एसीबी कार्यालय में सम्पर्क करने की बात कही। उनके जाने के बाद युवक ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर दीपक एसीबी कार्यालय पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, फर्जी एसीबी अधिकारी की शक्ल में तीन लुटेरे घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दे गए।
Read More : राजस्थान : जीतू टेंशन के हत्यारे ने अब दरोगा को मारी गोली
पैसे वापस लेने के लिए एसीबी मुख्यालय में सम्पर्क करें
पीडि़त दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सी-स्कीम ऑफिस गए हुए थे। उनकी पत्नी भारती शर्मा सी स्कीम क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में पढ़ाने गई थी। बेटी ट्यूशन पर थी। बीसीए थर्ड ईयर में पढऩे वाला बेटा विद्युत घर पर अकेला था। इसी दौरान फर्जी एसीबी अधिकारी की शक्ल में तीन बदमाश घर में घुसे और रुपए लेकर भाग गए। लेकिन, जाते समय बदमाशों ने बेटे विद्युत को एसीबी के लेटर पर रुपयों की जब्ती का नोटिस बनाकर मोबाइल से फोटो खींचवाई और रुपए वापस लेने के लिए एसीबी मुख्यालय में संपर्क करने को कहा। बेटे की सूचना पर घर पहुंचे फिर एसीबी मुख्यालय गए, तब वारदात का पता चला।
Read More : जीतू टेंशन हत्याकांड : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े 2 हत्यारे, मुख्य आरोपी को दौसा पुलिस ने दबोचा
दरवाजा खोलो, हम एसीबी से हैं
विद्युत ने बताया कि दोपहर 1 बजे करीब तीन लोग घर पर आए और उन्होंने खुद को एसीबी ऑफिसर बताते हुए गेट खोलने को कहा। इस पर मैंने दरवाजा खोल दिया। अंदर आने के बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन करना की बात कहकर मेरा मोबाइल छीन लिया। इसके बाद तीनों ने सभी कमरों को अच्छी तरह खंगाला। पिता के कमरे में एक अलमारी के लॉकर में रखे 98 हजार रुपए निकाल लिए। वहीं, दूसरी अलमारी में रखी अटैची को बाहर निकाल चाभी मांगी, जो मेरे पास नहीं थी। इस पर लुटेरों ने पेचकस से लॉक खोला तो उसमें 22 लाख रुपए रखे थे, जिसे लेकर चले गए।
Read More : फोन टैपिंग विवाद: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार के खिलाफ दिल्ली में दर्ज करवाया मुकदमा
मकान खरीदने के लिए रखे थे पैसे
पीडि़त दीपक ने बताया कि खुद का मकान खरीदने के लिए करीब सात माह से पैसे जोड़ रहे थे। पत्नी व बच्चों को भी 22 लाख रुपए घर में रखे होने की जानकारी नहीं थी।