Eid Mubarak : जुमे को बरसेगी ईद की खुशियां, घरों पर ही अदा की जाएगी नमाज
कोटा. रमजान के 30 रोजे पूरे होने के साथ ही शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी। गुरुवार को आसमान में चांद दिखाई देने के बाद मस्जिदों से ईद मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया। हालांकि कोटा में कोविड गाइडलाइन के चलते ईदगाह और बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा नहीं की जाएगी। बल्कि घरों में ही नमाज अदा की जाएगी। खुदा की बारगाह में किए जाने वाले सजदों के बीच मुस्लिम समुदाय त्योहार दिखाने पर रब का शुक्रिया अदा करेंगे। साथ ही, कोरोना महामारी के खात्मे की दुआएं की जाएंगी।
Read More : राजस्थान में हाहाकार : 24 घंटे में 159 लोगों की मौत, 15867 नए पॉजिटिव
इससे पहले बुधवार को चांद नजर आने की उम्मीदों के बीच कई लोग छतों पर नजर आए। देर तक चांद नजर आने का इंतजार किया। लोगों ने एक दूसरे से जानकारी ली, लेकिन कहीं से भी किसी ने चांद दिखाई देने की पुष्टि नहीं हुई। नायब काजी जुबैर अहमद ने कोटावासियों से अपील की है, गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाएं। कोरोना कफ्र्यू की पाबंदियों के लिहाज से सब घरों में ही नमाज अदा करें। साथ ही नमाज से पहले जकात और फितरे की रकम अदा कर दें। सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने और बिना वजह घरों से बाहर न निकलने की ताकीद भी नायब काजी ने दी।
Read More : कोरोना महामारी : जहां अपने भी साथ छोड़ रहे वहां पॉपुलर फ्रंट निभा रहा इंसानियत
बाजारों मे त्योहार की रौनक रही फीकी
आमतौर पर ईद का चांद दिखाई देने के बाद कोटा के बाजारों में होने वाली विशेष रौनक इस बार दिखाई नहीं दी। इंद्रा मार्केट, शास्त्री मार्केट, सब्जीमंडी मार्केट, गुमानपुरा, छावनी, विज्ञान नगर, शॉपिंग सेंटर सहित कई बाजारों में सारी रात होने वाली खरीदारी का सिलसिला भी इस बार दिखाई नहीं दिया। वहीं, लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद होने से दुकानदारों में मायूसी नजर आई।