बड़ी खबर: सप्ताह में सिर्फ 40 घंटे करना होगा काम, देश में जल्द लागू होंगे नए श्रम कानून

TISMedia@कोटा. केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कोविड-19 की रणनीति से लेकर श्रम संहिताओं और अपने सांसद क्षेत्र में बढ़ती सुविधाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोना से सबसे कम बीमार और मौतें भारत में हुईं। पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार के तौर तरीके को सही मानती है। आंकड़ों से यह बात जगजाहिर है कि सबसे जल्दी ठीक होने वाली आबादी हमारे देश में है और हमारे देश पर कोविड का प्रभाव सबसे कम हुआ।
READ MORE: पीएम मोदी को सताई कनेक्टिविटी की चिंता, पूरे देश को हाई स्पीड नेट से जोड़ने की तैयारी
उत्तरप्रदेश की बरेली लोकसभा से आठवीं बार सांसद चुनकर स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, नए लेबर कोड मजदूर हित में हैं और उनको पसंद किया जा रहा है। कल ही भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने सभी श्रम संहिताएं जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया, जिससे मजदूरों को लाभ मिल सके।
एक सवाल के जवाब में श्रम मंत्री ने कहा, नए लेबर कोड केंद्र से पास हो चुके हैं, जिन्हें राज्यों की सहमति से लागू किया जाना है। आधे राज्यों ने सहमति दे दी है और बाकी जगह भी विचार चल रहा है। अनुमान है कि दो-तीन महीने में लेबर कोड लागू हो जाएंगे।
जापान में हाल ही में चार दिन का कार्यसप्ताह हाेने और भारत में आठ की जगह 12 घंटे काम कराने तैयारी के सवाल पर श्रम मंत्री ने कहा, सप्ताह में 40 घंटे ही काम होगा, यह कार्य समय चाहे चार दिन में हो, तीन दिन में हो या पांच दिन में।
READ MORE: गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला, आप का दावा हमले के पीछे भाजपा का हाथ
नए लेबर कोड की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, आजादी से आज तक तय ही नहीं था कि मजदूर को वेतन किस तारीख में मिलेगा, नए लेबर कोड में यह सुनिश्चत किया गया है।