सियासतः गाय लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक, रस्सी छुड़ाकर भागी

TISMedia@Jaipur पुष्कर से BJP विधायक सुरेश सिंह रावत लंपी बीमारी और गायों की मौतों को लेकर विरोध जताने एक गाय लेकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे। लेकिन विधानसभा के बाहर से ही गाय रस्सी छुड़ा कर भाग छूटी। गाय सड़क पर इस कदर उछल-कूद मचाती भागी कि अफरा-तफरी फैल गई।

विधायक रावत ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि सरकार और पुलिस से नाराज होकर यह गाय भागी है। गाय की नाराजगी मुझसे नहीं है क्योंकि मैंने तो 10 लाख रुपए दिए हैं। बीजेपी विधायकों ने भी विधायक कोष से पैसा दिया है। रावत ने कहा मैं आरोप लगाता हूँ कांग्रेस सरकार लाखों गायों की हत्यारी है। उन्होंने कहा- विधानसभा में लंपी और गायों की मौत का मुद्दा उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Kota ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान  

लाखों गायों की हत्यारी है सरकार 
विधायक सुरेश सिंह रावत ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान विधानसभा गाय इसलिए लाया क्योंकि  राजस्थान सरकार गौमाता में लंपी बीमारी की रोकथाम और ईलाज के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं कर रही। हमने कई बार उपखण्ड अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए। यह मांग रखी कि गौमाता को बचाने के लिए सरकार कोई कार्रवाई करे, छिड़काव करे, दवाईयों की व्यवस्था करे। लेकिन आज तक कांग्रेस सरकार ने गौमाता की सुध नहीं ली। मैं कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाता हूँ कि लाखों गायों की हत्यारी कांग्रेस सरकार है। इसका पाप सरकार को जरूर लगेगा। गायों की मौतों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। जिसने गौ-सेस को भी खाने का काम किया है।

यह भी पढ़ेंः नयापुरा थाने में आत्मदाह करने वाले युवक की हालत गंभीर, जयपुर से दिल्ली किया रैफर

किसानों को मुले मुआवजा 
विधायक रावत ने मांग की कि जिन गायों की मौत हुई है, उन सबकी काउंटिंग हो। किसानों को मुआवजा मिले। राजस्थान के बहुत सारे किसान दूध उत्पादन पर निर्भर हैं। किसी के पास 2-3 गायें थीं, जिनकी मौत हो चुकी है। किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। सरकार से मांग है कि हर ग्राम स्तर पर सरकार अपने खर्चे से गौशाला बनाए और गायों के चारे-पानी और रखरखाव की व्यवस्था के लिए अलग से बजट स्वीकृत करे।

यह भी पढ़ेंः Navratri 2022: इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

मदद को दिए हैं 10 लाख रुपए
जब मीडिया ने विधायक रावत से पूछा कहीं आपसे नाराज होकर तो गाय नहीं भागी है। तो उन्होंने कहा- मैं तो गौभक्त हूँ मुझसे गौमाता नाराज क्यों होगी, हमने 10 लाख रुपए विधायक कोष से दिए हैं। हमारे विधायकों ने भी विधायक कोष से पैसा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!