राजस्थानः सरकार से पहले बदला प्रशासन, आधी रात को हुए 283 आरएएस के तबादले

24 तहसीलदारों को मिली तरक्की बने RAS, एडीएम, रजिस्ट्रार से लेकर 111 SDM बदले

  • गहलोत सरकार ने 98 खाली पद भरे, वीएमएयो के रजिस्ट्रार और कोटा के एडीएम का हुआ तबादला 

TISMedia@Jaipur राजस्थान में मंत्रिमंडल से पहले सरकारी मशीनरी में बड़ा फेरबदल हो गया। मंत्रिमंडल को लेकर राजस्थान काग्रेस में चल रही उठापटक के बीच गहलोत सरकार ने आधी रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 283 अफसरों के तबादले कर डाले। जिसके बाद सियासी हलकों में बड़े पैमाने पर मंत्रियों की छुट्टी होने की आशंकाएं तैरने लगी हैं।

Read More: कांग्रेस ने किया बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन, KEDL ने दिया कांग्रेसियों के आरोपों का जवाब

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के बुधवार रात अचानक जयपुर पहुंचने और एक-एक विधायक के साथ बैठकों का शिड्यूल जारी होने के बाद सरकारी हलकों में हड़कंप मच गया। कांग्रेस की इस अंदरूनी उठापकट से कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस हाईकमान सूबे में कोई बड़ा रद्दोबदल करना चाहती हैं। नतीजन, मंत्रियों को अपनी कुर्सियां खिसकती दिखीं। ऐसे में अपने समर्थकों की महीनों से दबाकर रखी गई डिजायर रातों रात बाहर निकल आईं और आधी रात तब गुजरी जब प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अफसरों की जंबो तबालदा सूची जारी कर दी गई।

Read More: भाग केईडीएल भागः आंदोलन जनता के नाम पर और मांगें “खास” लोगों के फायदे की

खाली कुर्सियां भरी 
आधी रात को जारी की गई राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसरों की जंबो सूची में सबसे चौंकाने वाला फैसला लंबे वक्त से खाली पड़ी कुर्सियों को भरने का रहा। 284 आरएएस अफसरों की तबादला सूची में 98 ऐसे पदों पर अफसरों की तैनाती की गई है जो लंबे समय से खाली पड़े थे। इसके तबादला सूची में दूसरी सबसे बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात उपखंड अधिकारियों की रही जिन्हें बदला गया। इस सूची में कुल 111 एसडीएम बदले गए हैं। हालांकि, जानकार दावा कर रहे हैं कि सरकार में बड़ा बदलाव करके गहलोत यह संकेत देना चाहते हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद चाहे जो भी मंत्री बने, अफसर उनके हिसाब से ही काम करेंगे।

Read More: झालावाड़ः एसीबी ने दबोचा 10 हजार की घूस लेता जेलर

24 तहसीलदारों को मिला प्रमोशन 
तहसीलदार सेवा के 24 अफसरों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत भी कर दिया है। सरकार ने एडीएम सिटी कोटा रामदयाल मीणा-2 को यूआईटी सचिव चित्तौड़गढ़, अनुराग भार्गव, सचिव यूआईटी जैसलमेर से एडीशनल डीसी कोटा, डॉ. महेंद्र लोढ़ा, भूप्रबंध अधिकारी कोटा से एडीएम सिटी कोटा, शंभूदयाल मीणा, रजिस्ट्रार वीएमओयू कोटा से अतिरिक्त आयुक्त, टीएडी उदयपुर, ​​​​​​​राजकुमार सिंह, एसीईओ जिला परिषद, बांसवाड़ा से एडीएम कोटा, ​​​​​​​नरेंद्र कुमार जैन, एडीएम कोटा से रजिस्ट्रार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोटा, कृष्णा देवी, डीडी महिला एवं बाल विकास विभाग कोटा से सीईओ जिला परिषद बारां लगाया गया है।

Read More: राजस्थान के मंत्री तय नहीं कर पाए कब से खोलें स्कूल, गेंद अब केंद्र के पाले में

इनके हुए तबादले 
त्रिभुवनपति, संयुक्त सचिव नगरीय विकास से अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर
पुष्पा सत्यानी, राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर से संयुक्त सचिव पीएचईडी जयपुर
श्रुति भारद्वाज, अतिरिक्त आयुक्त, जेडीए से संयुक्त सचिव जल संसाधन, जयपुर
खजान सिंह, निदेशक गोपालन से एडीएम भिवाड़ी
अरुण कुमार पुरोहित, एडीशनल डीसी जोधपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर
प्रियंका गोस्वामी, संयुक्त सचिव, जीएडी से सचिव राज्य सूचना आयोग
जगजीत सिंह मोगा, एडीएम-2, जयपुर से सचिव प्रशासन जयपुर डिस्कॉम
राजेंद्र कुमार वर्मा, एपीओ थे अब रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण
बाबूलाल गोयल, अति. आयुक्त कॉलेज शिक्षा से एडीशनल डीसी जयपुर
बालमुकुंद असावा, कार्यकारी निदेशक आरएसएमएम उदयपुर से संयुक्त सचिव वित्त व्यय-2 जयपुर
गजेंद्र राठौड़, एडीएम सिटी अजमेर से भू-प्रबंध अधिकारी, भीलवाड़ा
कमलराम मीणा, एडीएम-2 अलवर से आयुक्त नगर निगम, भरतपुर
केसरलाल मीणा, जीएम जीएसएम जयपुर से एडीएम जालौर
अजय असवाल, संयुक्त सचिव वित्त-व्यय-2 जयपुर से उपायुक्त कॉमर्शियल टैक्सेज, जयपुर
नवनीत कुमार, एपीओ, अब संयुक्त सचिव यूडीएच जयपुर
लक्ष्मीकांत बालोत, एपीओ- संयुक्त सचिव पशुपालन विभाग, जयपुर
अवधेश सिंह अति. आयुक्त जेडीए जयपुर से संयुक्त सचिव यूडीएच
डॉ. गिरीश पाराशर, अति. आयुक्त जेडीए जयपुर से एडीएम- न्याय-2 जयपुर
नारायणसिंह चारण, एपीओ से सीईओ जिला परिषद जैसलमेर
रामनिवास जाट-2 एपीओ से सीईओ जिला परिषद चूरू
उम्मेद सिंह संयुक्त सचिव डीओपी से सीईओ जिला परिषद सवाईमाधोपुर
दीप्ति कछवाहा, जीएम प्रशासन, एडीएमए जयपुर से अति. निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा
सत्तार खान, सीईओ जिला परिषद चूरू से अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज
राजेंद सिंह कविया, एडीएम-2 जयपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर
प्रवीण कुमार लेखरा, डीजीएम आरएसएलडीसी से राजस्व अपील अधिकारी, गंगानगर
पंकजकुमार ओझा, प्रिंसिपल एपीआरटीएस टोंक से उपसचिव कला संस्कृति एवं साहित्य
ज्याेति चौहान, ईडी आरटीडीसी से संयुक्त सचिव जीएडी, जयपुर
मुकुट बिहारी जांगिड़, अति. आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज से संयुक्त सचिव डीओपी
कैलाशचंद यादव, सचिव जयपुर डिस्कॉम से एडिशनल डायरेक्टर राजसेम
कालूराम, रजिस्ट्रार आरयूएचएस, से रजिस्ट्रार, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनि. अजमेर
डॉ. वीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव पशुपालन विभाग से डीआईजी स्टांप, जयपुर वृत्त-1
छोगाराम देवासी, अति. आयुक्त, आबकारी उदयपुर से रजिस्ट्रार मोहनलाल सुखाड़िया यूनि. उदयपुर
कविता पाठक, रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि यूनि. उदयपुर से अति. आयुक्त आबकारी उदयपुर
श्वेता फगेडिया, डीआईजी स्टांप उदयपुर से रजिस्ट्रार महारणा प्रताप कृषि यूनि. उदयपुर
दाताराम एडीएम, झालावाड़, से सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़
सुनीता चौधरी, एडी. डीसी बीकानेर से सचिव यूआईटी जैसलमेर
राजनारायण शर्मा, रजिस्ट्रार भीमराव अंबेडकर यूनि. जयपुर से जीएम एडीएमए जयपुर
राजेंद्र शेखर मक्कड़, उपसचिव पीएचईडी जयपुर से उपसचिव खान विभाग
मोहम्मद अबुबक्र, एडीएम बारां से एडि.डायरेक्टर, महिला अधिकारिता विभाग
जवाहर चौधरी, सीईओ जिला परिषद, नागौर से सीईओ जिला परिषद झुंझुनूं
नरेंद्रपाल सिंह, राजस्व अपील अधिकारी, गंगानगर से उपायुक्त उपनिवेशन विभाग जैसलमेर
मुन्नी मीणा, रजिस्ट्रार सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण से उपसचिव जीएडी जयपुर
ओमप्रकाश विश्नोई, अति. निदेशक एचसीएम रीपा से डीडी डीएलबी जोधपुर
विनीता सिंह, एसीईओ, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से अति. आयुक्त जेडीए, जयपुर
प्रहलाद सहाय नागा, एपीओ से डीआईजी स्टांप पाली
प्रतिभा पारीक, डीआईजी स्टांप जयपुर से डीएसओ जयपुर-2
अंजू ओमप्रकाश, भूमि अवाप्ति अधिकारी यूआईटी अलवर से डीआईजी स्टांप अलवर
​​​​​​​गोविंद सिंह राणावत, निदेशक माणिक्यलाल वर्मा शोध संस्थान उदयपुर से उपसचिव स्टेट कमीशन चाइल्ड राइट्स जयपुर
आभा बेनीवाल उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर से डीडी समेकित बाल विकास जयपुर
कश्मी कौर रॉन, मुख्य संपदा अधिकारी हाउसिंग बोर्ड से उपसचिव खेल
अनीता मीणा, उपसचिव प्रारंभिक शिक्षा से संयुक्त सचिव टीएडी जयपुर
मंजू, उपसचिव शिक्षा ग्रुप-2 जयपुर से डीडी माइनॉरिटी जयपुर
लोकेश कुमार गौतम, उपायुक्त जेडीए जयपुर से एडीएम भीलवाड़ा
राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी उपसचिव आयुर्वेद से उप सचिव पीएचईडी जयपुर
बृजमोहन बैरवा, सीईओ जिला परिषद बारां से एडीएम बारां
​​​​​​​अजीजुल हसन गौरी आयुक्त नगर निगम बीकानेर से एडी. डीसी बीकानेर
गुंजन सोनी एडीएम नोहर हनुमानगढ़ से रजिस्ट्रार हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी जयपुर
शिवचरण मीणा, सीईओ जिला परिषद करौली से रजिस्ट्रार बृज विवि, भरतपुर
सुनीता पंकज उपसचिव एआरडी से एडीएम सिटी अलवर
​​​​​​​रामरतन सौंकरिया अति. आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर से एडीएम हनुमानगढ़
​​​​​​​ममता राव, सचिव राज्य सूचना आयोग से उपसचिव प्रशासनिक सुधार
धर्मपाल सिंह, उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच जयपुर से जीएम जीएसएमएल, जयपुर
राणीदान बारैठ, रजिस्ट्रार बीकानेर यूनिवर्सिटी से उपायुक्त आईजीएनपी बीकानेर
अशोक कुमार असीजा एडीएम हनुमानगढ़ से सीईओ जिला परिषद हनुमानगढ़
रामचरण शर्मा, एडीएम अलवर से उपसचिव राजस्व जयपुर
दलवीर सिंह डढ्ढा डीडी डीएलबी जोधपुर से ओएसडी रीको जयपुर
मुन्नीराम बगड़िया, संयुक्त आयुक्त स्कूल एजूकेशन जयपुर से डीआईजी स्टांप भीलवाड़ा
​​​​​​​चंचल वर्मा, रजिस्ट्रार जेएनवीयू जोधपुर से उपायुक्त जेडीए जोधपुर
सुभाषचंद शर्मा-1 डीडी राजमेस जयपुर से सीईओ वक्फ बाेर्ड जयपुर
मुकेशकुमार कायथवाल, उपसचिव जीएडी जयपुर से उपसचिव एलिमेंट्री एजूकेशन
ज्ञानमल खटीक, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़ से एडीएम झालावाड़
​​​​​​​रामस्वरूप चौहान, सीईओ जिला परिषद सवाई माधोपुर राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर
उम्मेदीलाल मीणा, एडीएम सिटी अलवर से आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण
​​​​​​​वंदना खोरवाल, एडीएम सिटी भीलवाड़ा से एडीएम-2 अलवर
राजेंद्र सिंह चारण, एपीओ से रजिस्ट्रार संस्कृत विवि, जयपुर
उत्तम सिंह शेखावत, रजिस्ट्रार पेरामेडिकल काउंसिल, जयपुर से एडीएम करौली
उदयभानू चारण, आबकारी अधिकारी जोधपुर से आबकारी अधिकारी पाली
सैयद मुकरम शाह, सीईओ वक्फ बोर्ड से उपायुक्त जेडीए जयपुर
कृष्णकन्हैया गोयल, एडीएम सिटी भरतपुर से सचिव यूआईटी भरतपुर
लोकेश कुमार मीणा, एपीओ से उपसचिव उद्योग
रेखा सामरिया, सदस्य वक्फ अधिकरण जयपुर से एमडी वित्त एवं विकास सहकारी निगम
जयप्रकाश नारायण, सीईओ जिला परिषद झुंझुनूं से डीआईजी स्टांप सीकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!