RAS 2018: एसीबी ट्रैप के बीच जारी हुआ परिणाम, राजस्थान को मिलेंगे 1051 नए अफसर

  • तीन साल तक अदालत में उलझी रही थी राजस्थान प्रशासनिक सेवा, आखिर में घूसकांड ने बनाई सुर्खियां 
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार देर रात जारी किया परीक्षा परिणाम, झुंझनू की मुक्ता बनी टॉपर  

TISMedia@Ajmer तीन साल तक कई कोर्ट केस और आखिरी दौर में घूसकांड में उलझी आरएएस 2018 भर्ती का आखिरकार परिणाम जारी हो ही गया। मंगलवार को अंतिम साक्षात्कार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने देर रात आरएएस 2018  परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। झुंझुनूं की मुक्ता राव ने आरएएस 2018 टॉप किया है। परिणाम जारी होने के बाद राज्य को आएएस व अधिनस्थ सेवा के 1051 नए अफसर मिल जाएंगे।

Read More: दिल्ली के वीवीआईपी ठिकाने राजस्थान हाउस में बलात्कार! संयुक्त श्रम आयुक्त पर लगे आरोप

आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा में 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया था। साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे, लेकिन इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 14 अप्रेल से 1 जून इन्हें स्थगित करना पड़ा। 21 जून से साक्षात्कार फिर शुरु हुए। जिन्हें 13 जुलाई तक खत्म कराना था, लेकिन इसी दौरान साक्षात्कारों में अच्छे नंबर दिलाने के नाम पर 23 लाख की घूस लेते हुए आयोग का जूनियर क्लर्क एसीबी ने दबोच लिया। हालांकि, तमाम विवादों में घिरने के बावजूद भी आयोग ने साक्षात्कार की प्रक्रिया बीच में नहीं रोकी और मंगलवार को आखिरी इंटरव्यू होते ही आयोग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने देर रात परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।

Read More: RPSC घूस कांडः तो, आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर घूस लेकर पास करवा रहीं थी RAS का इंटरव्यू! 

आरएएस 2018 के टॉपरः- 
1. मुक्ता राव -झुंझुनूं
2. मनमोहन शर्मा -टोंक
3. शिवाक्षी खांडल -जयपुर
4. निखिल कुमार -झुंझुनूं
5. वर्षा शर्मा -जयपुर
6. यशवंत मीणा -जयपुर
7. रवि कुमार गोयल -अलवर
8. बीनू देवल -जालौर
9. विकास प्रजापत -टोंक
10. सिद्धार्थ सांदू -नागौर

Read More: लेबर कमिश्नर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, दो दलाल भी गिरफ्तार

टॉप टेन में चार महिलाएं
आरएएस 2018 की टॉप 10 सूची में चार महिला अभ्यर्थियों ने स्थान पाया है। टॉपर भी महिला अभ्यर्थी रही है। टॉप 10 की सूची में झुंझुनूं के दो और जयपुर के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि अलवर, जालौर, नागौर, अलवर और टोंक जिले के 1-1 अभ्यर्थी को जगह मिली है। जबकि आरएएस 2016 की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थीं। हालांकि आयोग ने 2018 के टॉप 10 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!