ATM में लगाई आग, 3 लाख के नोट जले, लुटेरे 38 लाख रुपए लूटकर भागे

राजधानी जयपुर में बदमाशों ने एटीएम लूटकर दी राजस्थान पुलिस को खुली चुनौती

TISMedia@Jaipur राजधानी जयपुर के शाहपुरा थाने में बेखौफ लुटेरों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से 38 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एटीएम में पहले आग लगा दी, फिर बड़ी आसानी से एटीएम खोलकर नकदी लूट ले गए। आगजनी में करीब 3 लाख रुपए की नकदी जल गई। जबकि करीब एक लाख रुपए उपभोक्ताओं ने निकाल लिए थे।

यह भी पढ़ेंः Congress: पार्टी ज्वाइन करनी है तो देना होगा “मुंह बंद” रखने का हलफनामा

जयपुर के शाहपुरा इलाके में बदमाशों ने सोमवार रात करीब दो बजे बदमाशों ने एटीएम लूट लिया। बदमाशों ने पहले एटीएम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल न होने पर गैस कटर से एटीएम काटा। जिसकी वजह से मशीन में आग लग गई। वारदात के एक दिन पहले ही एटीएम में 200, 500, 2000 के नोट वाले 42 लाख रुपए डाले थे। मंगलवार को वारदात का पता चलने पर शाहपुरा थानाप्रभारी सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बारीकी से जांच कर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। फिलहाल वारदात में कितने लोग शामिल थे। इसका पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ेंः बेकाबू कार ने 5 लोगों को रौंदा, 5 साल के बच्चे समेत 2 की मौत

गांव वालों ने दी सूचना 
पुलिस के मुताबिक शाहपुरा थाना क्षेत्र के अजीतगढ़ स्टेट हाइवे पर नाथावाला गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का ATM है। मंगलवार को गांव में रहने वाले लोगों ने बस स्टैंड पर लगे एटीएम को जली हुई हालत में देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। लूट कांड की खबर लगते ही मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी रामकुमार कस्वां और डीएसपी सुरेंद्र कृष्णियां भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी रामकुमार कस्वां के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि गैंग में किसी स्थानीय व्यक्ति की भूमिका भी है। जिसको सोमवार को ही लाखों रुपए एटीएम में डालने का पता था। पुलिस स्टेट हाईवे और घटनास्थल के आसपास लगे फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ेंः Kota NHM घूसकांड में ACB ने CMHO को दी क्लीन चिट, नहीं मिले सबूत

सीसीटीवी तोड़े, नहीं था कोई गार्ड 
शाहपुरा पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि किसी अंतरराज्यीय गैंग के 3 से 4 लोगों के शामिल होने की संभावना है। लुटेरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एटीएम बूथ में लगे दो CCTV भी तोड़ डाले। इस ATM पर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं लगा हुआ था। बदमाशों ने रैकी करने के बाद एटीएम को निशाना बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!