एसीबी तोड़ती रही दरवाजा, घूसखोर तहसीलदार जलाता रहा नोटों की गड्डियां
सिरोही एसीबी ने तहसीलदार के लिए 1 लाख की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा
सिरोही. प्रदेश में एसीबी की लगातार कार्रवाई के बावजूद सरकारी अफसर घूस खाने से बाज नहीं आ रहे। हर दिन कोई न कोई भ्रष्टाचारी एसीबी के शिकंजे में फंस रहा है। आलम यह है कि सरकार से मोटी तनख्वाह उठाने के बावजूद पैसों की भूख शांत नहीं हो रही। सिरोही तहसीलदार की कहानी भी कुछ ऐसी है। पहले तो अपने कारिंदे के जरिए रिश्वत मांगी। जब पकड़े गए तो नोटों की गड्डियां आग के हवाले कर दी। दरअसल, सिरोही जिले के स्वरूपगंज में गुरुवार को एसीबी ने राजस्व निरीक्षक (आरआई) पर्वत सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। इसके बाद तहसीलदार कल्पेश जैन को भी गिरफ्तार किया।
Read More : 6 बच्चों को कार ने कुचला, 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर
एसीबी के उप महानिरीक्षक विष्णुकांत ने बताया कि सिरोही में सरकारी भूमि पर आंवले के पेड़ों से छाल उतारने का ठेके दिए जा रहे हैं। नए वित्तीय वर्ष में पुराने ठेकेदार का ठेका जारी रखने की एवज में तहसीलदार कल्पेश जैन ने ठेकेदार से 5 लाख रुपए मांगे। ठेका यथावत जारी रखने के लिए जैन ने ठेकेदार से स्वरूपगंज के राजस्व निरीक्षक पर्वत सिंह से मिलने को कहा। इस पर ठेकेदार पर्वत सिंह से मिला तो उसने तहसीलदार के लिए 5 लाख रुपए मांगे। बाद में सौदा 1 लाख रुपए में तय हुआ। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी ने गोपनीय सत्यपान करवाया, जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई की गई।
Read More : राजस्थान में कोरोना विस्फोट : जयपुर, जोधपुर के बाद कोटा बना हाई रिस्क जोन
हाइवे पर बुलाया और रंगेहाथ धरा गया
राजस्व निरीक्षक पर्वत सिंह ने परिवादी को घूस की राशि एक लाख रुपए के साथ बुधवार देर शाम स्वरूपगंज में कार्यालय से कुछ दूर हाइवे पर बुलाया। वहां जैसे ही ठेकेदार से एक लाख रुपए लिए वैसे ही एसीबी पाली के एएसपी नरपतचंद ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सिरोही तहसीलदार बालोतरा (बाड़मेर) निवासी कल्पेश जैन के लिए रिश्वत ले रहा था।
Read More : Kota : ट्रैक्टरों से भरा ट्रेलर पुलिया से 100 फीट नीचे नाले में गिरा
तहसीलदार ने जला दिए 20 लाख
राजस्व निरीक्षक के ट्रेप होने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार कल्पेश जैन ने खुद को अपने सरकारी आवास में बंद कर लिया और रसोई में गैस चूल्हे पर 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां जलाने लगा। इसी बीच एसीबी टीम और पुलिस उसके घर के बाहर पहुंच गई। एसीबी ने दरवाजा खोलने को कहा लेकिन उसने गेट नहीं खोला। करीब पौन घंटे तक तहसीलदार ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद एसीबी व पुलिस ने दरवाजा तोड़ घर में प्रवेश किया और रसोई में जाकर तहसीलदार जैन को गिरफ्तार किया। तब तक तहसीलदार करीब 15 से 20 लाख रुपए जला चुका था। एसीबी ने मौके से अधजले नोट बरामद किए हैं।
ट्रांसफर के बावजूद ले रहा था घूस
एसीबी का कहना है कि राजस्व निरीक्षक पर्वत सिंह स्वरूपगंज से पहले सिरोही में पदस्थापित था। वह तहसीलदार कल्पेश जैन के अधीन कार्यरत था। स्वरूपगंज ट्रांसफर होने के बावजूद वह तहसीलदार के लिए रिश्वत ले रहा था।