राजस्थान : गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंक जेल से भागे 16 कुख्यात अपराधी
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब फलौदी जेल से 16 कैदी फरार हो गए। घटना के बाद जोधपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, सोमवार देर शाम फलौदी जेल में बंद 16 कैदी सुरक्षा गार्ड की आंखों में लाल मिर्ची फेंक भाग निकले। बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक कैदी ने गार्ड की आंखों में मिर्ची फेंकी, फिर भाग गया। इसके बाद अन्य 15 कैदी भी मौका का फायदा उठा फरार हो गए। घटना के बाद जेल व पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी फरार कैदी नशा सामग्री की तस्करी व हत्या के मामले में बंद थे। फलौदी थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने घटना की पुष्टि की है।
महिला प्रहरी पर फेंकी सब्जी
जानकारी के अनुसार पहले कैदियों ने महिला प्रहरी पर सब्जी फेंक की थी। इससे वे गिरकर घायल हो गईं। घटना के बाद से जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि भागने वाले कैदियों में 3 बिहार के और अन्य फलौदी, बाप और लोहावट क्षेत्र के रहने वाले हैं। ज्यादातर कैदी एनडीपीएस एक्ट में बंद थे। कुछ पर हत्या और हत्या की कोशिश के भी केस दर्ज हैं। जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को कैदियों के तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन जलाने के निर्देश दिए हैं।