तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत, चौथी को चरवाहे ने अपनी जान पर खेलकर बचाया

जयपुर के कानोता इलाके में बकरियां चराने गई थी चार बहनें, तालाब में नहाते समय हुआ हादसा

TISMedia@Jaipur जयपुर के कानोता इलाके में गुरुवार को रिंग रोड के पास बरसाती पानी से भरे एक तालाब में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने उतरी चौथी बहन को पास में ही बकरियां चरा रहे एक चरवाहे ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। चारों बच्चियां कानोता इलाके की बगराना कच्ची बस्ती की रहने वाली थी और बकरियां चराने के लिए गई थीं।

कानोता पुलिस के मुताबिक हादसे में 13 वर्षीया अनिता नायक, 16 वर्षीया मैना नायक और 8 वर्षीया संजू नायक की मौत हो गई। जबकि 13 वर्षीया पूजा नायक बच गई। यह भी सामने आया कि बकरियां चराते वक्त सबसे पहले अनिता और संजू पानी में नहाने उतरी थी। वो डूबने लगी तो उनको बचाने के लिए मैना और पूजा भी पानी में गहराई की तरफ चली गई। इससे वे चारों ही डूबने लगी। कानोता पुलिस ने बच्चियों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Read More: छबडा थर्मल: ऐश हैंडलिंग प्लांट का हूपर गिरा, राख के ढ़ेर में दबे मजदूर, 17 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी

तमाम कोशिश के बाद भी नहीं बचीं 
गुरुवार को तीनों बच्चियां बकरियां चराने के लिए घर से निकली थीं। चारों बहनें रिंग रोड के किनारे तलाब के पास पहुंची तो बकरियों को वहीं छोड़कर बारिश के पानी से भरे इस तालाब में नहाने उतर गईं। तालाब गहरा होने के कारण दो बहनें डूबने लगीं तो दो बहनें उन्हें उन्हें बचाने की कोशिश करने लगीं। सभी ने पानी में छटपटाते हुए हाथ पैर मारे। चीखने चिल्लाने लगी तो नजदीक ही बकरियां चरा रहे 17 वर्षीय चरवाहे ओम नायक ने बच्चियों को देखा और बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गई।

Read More: जानलेवा पार्टीः दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक 20 फीट गहरी खदान में डूबा, डूबने से हुई मौत

नायक न होता तो चली जाती सभी की जान 
बच्चियों की चीख पुकार सुनकर उन्हें बचाने आए चरवाहे ओम नायक ने पानी में करीब 15 फीट लंबा बांस फेंककर तीन बच्चियों को बाहर खींच लिया। वह चौथी बच्ची को बचाने की भी कोशिश करता रहा, लेकिन वो गहरे पानी में ऐसी डूबी की काफी कोशिशों के बावजूद बाहर नहीं निकल सकी। इसी दौरान बाहर निकली तीन बच्चियों में से दो की मौत हो गई। जबकि एक को बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही जयपुर से सिविल डिफेंस के गोताखोरों घटना स्थल पर पहुंचे और करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद पानी में डूबी बच्ची के शव को बाहर निकाला। इस बीच हादसे का पता चलने पर बगराना बस्ती में रहने वाले परिजन और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। वे बच्चियों के पेट से पानी बाहर निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन तीनों मासूम बच्चियां बचाई नहीं जा सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!