हैवानियत : राजस्थान में दुष्कर्म पीडि़ता को जिंदा जलाया, तीसरे दिन टूटा दम
TISMedia@ हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ में रेप पीडि़ता को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ( Rape victim Burned Alive ) वारदात के बाद से ही जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। युवती के चिल्लाने की आवाज सुन परिजनों व पड़ोसियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह 90 प्रतिशत झुलस चुकी थी। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जयपुर एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। जहां तीन दिन बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। हालांकि, घटना गुरुवार देर रात की है। आरोपी ने पीडि़ता को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया और केरोसीन डालकर जिंदा जला दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ये है मामला
दुष्कर्म पीडि़ता हनुमानगढ़ के एक शहर में अपनी नानी के साथ रहती है। वह ब्यूटीपालर संचालित करती है। गुरुवार रात 1 बजे पीडि़ता को किसी ने घर के बाहर बुलाया। जब वह बाहर गई तो आरोपी ने केरोसीन डालकर उसे जिंदा जला दिया। पीडि़ता चिल्लाई तो परिजनों व पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया। लेकिन, तब तक वह 90 प्रतिशत झुलस गई थी। हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर से बीकानेर रैफर किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में पीडि़ता की नानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था।
Read More : ओडिशा से जोधपुर जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, कोटा आते ही पुलिस ने दबोचा
3 दिन मौत से संघर्ष फिर हारी जिंदगी
जिंदा जलाई गई पीडि़ता 90 फीसदी झुलस चुकी थी। उसकी हालत बेहद नाजुक थी। शरीर का अधिकतर हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। जिंदगी और मौत के बीच तीन दिन तक संघर्ष चलता रहा। शनिवार सुबह पीडि़ता का दम टूट गया। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म आरोपी ने पीडि़ता को 15 दिन पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केस वापस लेने का दबाव बना रहा था आरोपी
हनुमानगढ़ पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोप में प्रदीप बिश्नोई को जेल हो गई थी। वह करीब 18 महीने पहले जेल से जमानत पर छूटा था। करीब दो सप्ताह से वह पीडि़ता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। लेकिन, पीडि़ता ने केस वापस लेने से इनकार कर दिया था।
Read More : कोटा में देर रात फायरिंग, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
पीडि़ता ने दो साल पहले दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस
पीडि़ता ने दो साल पहले आरोपी प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने उस मामले में आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी प्रदीप फिलहाल जमानत पर था। उसे राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। गोलूवाला थानाप्रभारी ओमप्रकाश सुथार का कहना है कि पीडि़ता की नानी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की हर एंगल से बारीकी से जांच की जा रही है।
मौत से पहले वीडियो में किया आरोपी का जिक्र
बताया जा रहा है कि पीडि़ता ने अस्पताल में ही डेढ़ मिनट का एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में आरोपी का जिक्र है। उधर, पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी प्रदीप को हिरासत में ले रखा है। लेकिन अब यह पता नहीं चल पा रहा कि जलाने वाला आरोपी प्रदीप ही है या कोई और। पुलिस हत्या के आरोपी को तलाश रही है।