कांग्रेस काे समझना होगा कि उसके बुरे दिन चल रहे हैं: मायावती
बसपा सुप्रीमो ने सत्ताधारी भाजपा पर भी साधा निशाना, बोलींः भारी पड़ेगी मंहगाई, जनता कैसे करे विश्वास
TISMedia@Lucknow छात्राओं को स्कूटी मोबाइल फोन देने के कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi) के वादे पर तंज कसते हुये बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि चुनाव (UP Election 20022) आने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) की तरह ‘अच्छे दिन’ लोक लुभावन वादे करने वाली कांग्रेस को समझना होगा कि उसके बुरे दिन चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः UP Assembly Election 2022: भतीजे के आगे नहीं झुकेंगे चाचा…
जनता कैसे करे विश्वास
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत भाजपा व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे आदि करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करे? कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहाँ करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन करे लें। नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें। यही वजह है कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है।
यह भी पढ़ेंः BJP: फिर लगी फर्जी मार्कशीट की आग, विधायक को पांच साल की सजा
भाजपा को भुगतना पड़ेगा मंहगाई का खामियाजा
मायावती ने कहा कि जनता से छल व वादाखिलाफी आदि के कारण कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं तथा इन्हीं कुछ खास कारणों से भाजपा के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। ’अच्छे दिन’ का सपना दिखाकर लोगों पर महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि का पहाड़ तोड़ने का खामियाजा तो भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा।