कानपुर के सबसे बड़े कार्डियोलॉजी अस्पताल में लगी आग, 138 मरीजों को निकाला गया सुरक्षित

– ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग
– दमकल दस्ते ने सभी मरीजों को सुरक्षीत निकाला
कानपुर. कानपुर के सबसे बड़े कार्डियोलॉजी में रविवीर सुबह अचानक आग लग गई। एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के प्रथम तल पर लगी आग को देख अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। आग की जानकारी पर अस्पताल स्टॉफ में हड़कंप मच गया और सभी लोग मरीजों को वार्ड से लेकर बाहर भागने लगे। सुचना पर दमकल पहुचा और आग के बीच फंसे मरीजों को रेस्क्यू किया गया। हॉस्पिटल मैनेजमेंट की तरफ से दावा किया जा रहा कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ कर सारे मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया। मरिजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इस मामले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की जो आज शाम तक रिपोर्ट देंगी।
आग पर दमकल ने काबू पा लिया
आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने भर्ती मरीजों को बाहर निकालते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलीस व दमकल मौके पर पहुंची। दमकल की गिड़ियों ने आग और धुएं पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
READ MORE: 28 मार्च: दिन नेताजी सुभाष से लेकर साइना तक…
शाम तक सौंपनी होगी सीएम को रिपोर्ट
मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है। प्रधान सचिव चिकित्सा शित्रा आलोक कुमार, डीजी फायर और कानपुर के डिविजनल कमिश्नर को मामले की जांच सौंपी गई है। आज शाम तक सीएम को रिपोर्ट सौपेंगे। हादसे के बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण भी मौके पर नजर आए।
READ MORE: नौकर के प्यार में कातिल बनी पत्नी, कुल्हाड़ी से गर्दन काट पति को उतारा मौत के घाट
आस-पास देहात के भी आते है मरीज
मंडलायुक्त ने 138 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। वहीं आईसीयू में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। कुछ मरीजों को हैलट अस्पताल भेजा गया है। कानपुर के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र स्थित कार्डियोलॉजी बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां कानपुर देहात और आस-पास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में दिल के मरींज ऑपरेशन और इलाज के लिए आते है।