UP Assembly Election 2022 3rd Phase Polling: बुर्के को लेकर बवाल, ईवीएम से “साइकिल” गायब

TISMedia@Lucknow उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए हो रहे मतदान में बुर्के को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद कई जिलों तक जा पहुंचा। बुर्का पहनकर आईं कई महिला मतदाताओं ने बूथ में जाने से पहले हिजाब उतारने से साफ मना कर दिया। जिसे लेकर खासा विवाद हुआ। हालांकि पहचान जाहिए किए बिना मतदान करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी गई। इसके साथ ही महौल तब और ज्यादा गरमा गया जब समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर अपना चुनाव चिन्ह ही ईवीएम से गायब होने का दावा किया।
कानपुर के सिविल लाइंस के हडसन स्कूल में हिजाब उतारने को लेकर मुस्लिम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है। महिला मतदाताओं का आरोप है कि कर्मचारी नकाब उतारने के लिए जोर दे रहे थे। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।
उत्तर प्रदेश में तीन बजे कर 48.81 फीसदी मतदान
औरैया जिले में 48.26 प्रतिशत वोटिंग
एटा में 53.20 फीसदी मतदान
इटावा में 50.42 प्रतिशत वोटिंग
फर्रूखाबाद में 46.34 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 51.09 फीसदी मतदान
हमीरपुर में 50.73 प्रतिशत वोटिंग
हाथरस में 50.09 फीसदी मतदान
जालौन में 46.97 प्रतिशत वोटिंग
झांसी में 48.43 फीसदी मतदान
कन्नौज में 40.06 फीसदी वोटिंग
कानपुर देहात में 47.07 फीसदी मतदान
कानपुर नगर में 41.41 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 50.86 फीसदी मतदान
ललितपुर में 59.18 प्रतिशत वोटिंग
महोबा में 51.72 फीसदी मतदान
मैनपुरी में 52.51 फीसदी वोटिंग
हाथरस कांड के पीड़ित परिवार ने किया मतदान
हाथरस के बहुचर्चित हाथरस कांड के पीड़ित परिवार के 5 सदस्यों ने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। कड़ी सुरक्षा के बीच सीआरपीएफ की टुकड़ी इन्हें मतदान केंद्र तक ले गई। परिवार के सदस्य बोले हमें जल्दी न्याय चाहिए।
यूपी में 1 बजे तक 35.88 फीसदी मतदान
औरैया जिले में एक बजे तक 35.3 प्रतिशत वोटिंग
एटा में 1 बजे तक 42.24 फीसदी मतदान
इटावा में 1 बजे तक 37.27 प्रतिशत वोटिंग
फर्रूखाबाद में 1 बजे तक 35.04 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 1 बजे तक 38.24 फीसदी मतदान
हमीरपुर में एक बजे तक 35.82 प्रतिशत वोटिंग
हाथरस में 1 बजे तक 36.61 फीसदी मतदान
जालौन में एक बजे तक 37.50 प्रतिशत वोटिंग
झांसी में 1 बजे तक 32.83 फीसदी मतदान
कन्नौज में एक बजे तक 37.78 फीसदी वोटिंग
कानपुर देहात में 1 बजे तक 34.40 फीसदी मतदान
कानपुर नगर में 1 बजे तक 28.50 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 1 बजे तक 37.62 फीसदी मतदान
ललितपुर में 1 बजे तक 42.12 प्रतिशत वोटिंग
महोबा में 1 बजे तक 38.12 फीसदी मतदान
मैनपुरी में सुबह ग्यारह बजे तक 41.14 फीसदी वोटिंग
ईवीएम से साइकिल का चिन्ह गायब
समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्वीट किया कि फर्रुखाबाद जिले के विधानसभा 194 बूथ संख्या 38 पर ईवीएम से उनका चुनाव चिन्ह गायब है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया।