कोरोना ने मचाई हाहाकार, लगभग 1.70 लाख गंवा चुके है जान
कोटा. देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर लगातार भयानक रूप लेती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटो में 839 कोरोना मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या देश में 1.70 लाख के करीब पहुंच चुकी है। रविवार को कैंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार इस दौरान देश में 1 लाख 52 हजार 879 कोरोना के नए मामले सामने आए है। आप को बता दें कि इस बीच 90 हजार 584 मरीज स्वस्थ हुए है।
READ MORE: लॉकडाउन की आशंका के बीच यू.पी. में बंद हुए स्कूल, कॉलेज
यह है कुल मामलें
देश में पिछले 24 घंटो में आए 1 लाख 52 हजार 879 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 1 करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 हो चुकी है। वहीं इस बीच 90 हजार 584 मरीज स्वस्थ हो चुके है जिसे मिलाकर अब तक 1 करोड़ 20 लाख 81 हजार 443 मरीज इस महामारी को हरा कर कोरोनामुक्त हो चुके है। बिते दिन में सक्रिय मामले 61 हजार 456 बढ़कर 11 लाख 8 हजार 87 हो गए है। वहीं पिछले 24 घंटे में हुई 839 मोत को मिलाकर मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 69 हजार 275 हो चुका है।
READ MORE: कोरोना का कहरः राजस्थान में वैक्सीन खत्म, सैकड़ों सेंटर बंद, 9 दिन में 4% गिरा रिकवरी रेट
एक्टिव मामलों में भारत चौथे स्थान पर
देश में मृत्युदर 1.27 फीसदी है जबकि रिकवरी दर आंशिक घटकर 90.44 फीसदी हो चुकी है। वहीं सक्रीय मोमलों की दर बढ़कर 8.29 प्रतिशत हो गई है। भारत कोरोना के एक्टिव मामलों में दुनिया में चौथे स्थान पर है।