यहां ‘सड़क’ के लिए बहुमंजिला मकानों और दुकानों पर चलवा दिए बुलडोजर

सब्जीमंडी से बजाज खाना तक रास्ता साफ, अब 10 फीट से 40 फीट चौड़ी होगी सड़क

TISMedia@Kota. शहर में इन दिनों परकोटे के अंदर यानी पुराने कोटा में सड़क चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। सब्जीमंडी से बजाज खाना तक संकरी हुई सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य जोरों पर है। सड़क निर्माण में बाधा बन रहे मकानों को धवस्त किए जा रहे हैं। हालांकि, कार्रवाई से पहले यूआईटी ने इन मकानों को अधिकृत कर संबंधित परिवारों का पुनर्वास किया गया है। इसके बाद ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Read More : शाबाश ‘कोटा पुलिस’, : टोल प्लाजा लूटने की थी तैयारी, हथियारों से लैस 7 लुटेरे दबोचे

रविवार सुबह यूआईटी द्वारा अधिग्रहित 2 बहुमंजिला मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की गई। इसमें एक तीन मंजिला मकान में 5 व एक-दो मंजिला मकान में 3 दुकानें शामिल हैं। सुबह साढ़े सात बजे से ही यूआईटी का दस्ता अधिग्रहित किए गए मकानों को गिराने की कार्रवाई में जुटा रहा। जेसीबी की सहायता से सड़क चौड़ाई में रोड़ा बन रहे मकान, दुकानों को ध्वस्त किया। अवरोध टूटते ही सब्जीमंडी से बजाज खाना तक रास्ता साफ नजर आया। कार्रवाई के दौरान मकबरा थाना एसएचओ हंसराज व रामपुरा एसएचओ रणजीत जाब्ते के साथ मौजूद रहे। वहीं यूआईटी से तहसीलदार, कानूनगो व सहायक अभियंता शामिल रहे।

Read More : खुलेआम रिश्वत मांगने वाला कांस्टेबल पांचाराम गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

यूआईटी सीआई आशीष भार्गव ने बताया कि सब्जीमंडी इलाके से बजाज खाने की ओर जाने के लिए प्रस्तावित सड़क पर से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। अभी चौड़ाई 10 फीट है। अतिक्रमण हटाने के बाद इसकी चौड़ाई 10 फीट से बढ़कर 40 फीट होगी। सड़क चौड़ी होने से आवागमन आसान होगा। अधिग्रहित मकानों को अलग अलग चरणों में तोड़ा जा रहा है। चौथे चरण में दो चिन्हित अधिग्रहित भवनों को तोड़ा है। एक मकान खाली नहीं हो सका।

Read More : कोटा में देर रात फायरिंग, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

आई मिस यू माई होम
रामपुरा इलाके में सड़क चौड़ीकरण के दौरान कुछ मकानों को तोड़ा गया। ऐसे ही एक मकान को जब परिवार छोड़ कर गया तो परिवार के एक बच्चे ने मकान पर लिखा की ‘आई मिस यू माई होम’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!