#IndiaFightCovid: कोरोना संक्रमण की रफ्तार हो रही धीमी, 2 महीने में सबसे कम 1.14 लाख नए पॉजिटिव
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम हो रही है। कोरोना महामारी के एक दिन में नए संक्रमितों की संख्या 2 महीने बाद सबसे कम 1.14 लाख सामने आई है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 2 हजार 677 मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले देश में शनिवार को 3380 मरीजों ने दम तोड़ा था। देश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।
READ MORE: World Environment Day: पीएम मोदी ने किया ई-100 पायलट परियोजना का शुभारंभ
कुल 2.69 करोड़ मरीज हो चुके स्वस्थ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1 लाख 14 हजार 460 नए मामले सामने आए है। जिन्हें मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 88 लाख 9 हजार 339 हो चुकी है। इस बीच देश में 1 लाख 89 हजार 232 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ भी हुए। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 मरीज कोरोना से जीत हासिल कर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 2 हजार 677 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। जिनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 3 लाख 46 हजार 759 मरीजों की मौत हो चुकी है।
रिकवरी दर 93.67 प्रतिशत
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा आ रहा है। लगातार 25वे दिन देश में नए पॉजिटिव के मुकाबले ठीक हो रहे मरीजों की संख्या ज्यादा है। देश में सक्रिय मरीज कम होकर 14 लाख 77 हजार 799 हो चुके है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 93.67 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 5.13 प्रतिशत हो चुकी है। जबकि मृत्युदर 1.20 फीसदी है।
READ MORE: बेखौफ चोरी कर रहे चोर: ढाई घंटे चक्कर लगाता रहा बदमाश, दूसरे प्रयास में साइकिल चोरी कर फरार हुआ
कुल जांच और टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीन की 33 लाख 53 हजार 539 डोज दी गई। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 18 करोड़ 51 लाख 38 हजार 502 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 4 करोड़ 61 लाख 83 हजार 915 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जानकारी के मुताबिक देश में अब तक कुल 36 कोरड़ 47 लाख 46 हजार 522 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से 20 लाख 36 हजार 311 नमूनों की कोरोना जांच शनिवार को की गई है।