Corona Virus: 2.83 लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, एक दिन में मिले 2.11 लाख नए पॉजिटिव
TISMedia@कोटा. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का संकट कुछ कम होता नजर आ रहा था। लेकिन पिछले 2 दिन से कोरोना के नए मामले एक बार फिर बढ़ रहे है। देश में जहां सोमवार को कोरोना के नए पॉजिटिव का आंकड़ा 1.96 लाख था, वहीं यह आंकड़ा मंगलवार को बढ़कर 2.08 लाख और बुधवार को 2.11 लाख पहुंच गया है। इस बीच पिछले 24 घंटों में देश में 2.83 लाख मरीज स्वस्थ हुए।
READ MORE: घर घर तलाशे जाएंगे कोरोना मरीज, हर गांव के लिए बनेगा वैक्सीनेशन प्लान
कोरोना के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 2 लाख 11 हजार 298 नए संक्रमित मिले। जिस के साथ ही देश में अब तक कुल 2 करोड़ 73 लाख 69 हजार 93 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट आ चुके है। इस दौरान देश में 2 लाख 83 हजार 135 मरीज कोरोना से जीत हासिल कर ठीक भी हुए। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 46 लाख 33 हजार 951 मरीज स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस बीच देश में 3 हजार 847 मरीज कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल 3 लाख 15 हजार 235 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 24 लाख 19 हजार 907 हो चुकी है। इसके साथ ही ठीक हो रहे मरीजों की दर में भी इजाफा आया है। राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 90.01 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 8.84 फीसदी हो चुकी है। जबकि मृत्युदर 1.15 प्रतिशत हो चुकी है।
READ MORE: जो पीड़ा में हैं उनके दुख कम करना हमारा दायित्व: ओम बिरला
अब तक कोरोना की जांच और टीकाकरण
इस बीच बुधवार को देश में 18 लाख 85 हजार 805 कोरोना टीके की डोज लगाई गई। जिस के साथ ही देश में अब तक 15 करोड़ 90 लाख 25 हजार 328 लोगों को कोरोना के टीके की पहली डोज और 4 करोड़ 36 लाख 70 हजार 546 लोगों को कोरोना टीके की दोनो डोज लगाई जा चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिली जानकारी के मुताबिक देश में बुधवार को 21 लाख 57 हजार 857 नमूनों की जांच की गई। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 33 करोड़ 69 लाख 69 हजार 353 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है।