COVID-19 Update: देशभर में बीते दिन 39,796 नए पॉजिटिव मिले, 42,352 मरीजों ने दी कोरोना को मात

TISMedia@कोटा. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब देशभर में दम तोड़ती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामलों में गिरावट आ रही है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे है। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 39 हजार 796 नए केस सामने आए है। इस दौरान देश में 723 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा।

READ MORE: आज USA का स्वतंत्रता दिवस है, जिसके शासकों को दूसरे मुल्कों की आजादी नहीें आती रास

अब तक के कुल मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के रविवार को 39 हजार 796 नए पॉजिटिव मिले। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 कोरड़ 5 लाख 85 हजार 229 हो चुका है। इस बीच देश में 42 हजार 352 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर स्वस्थ हुए। जिसे मिलाकर देश में अब तक कुल 2 करोड़ 97 लाख 430 मरीज कोरोना को हराकर कोरोनामुक्त हो चुके है। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 723 मरीजों की मौत हो गई। जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 4 लाख 2 हजार 728 मरीज दम तोड़ चुके है।

देश में सक्रिय मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों में गिरावट जारी है। देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या कम होकर 4 लाख 82 हजार 71 हो गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की दर बढ़कर 97.11 प्रतिशत और सक्रिय मरीजों की दर कम होकर 1.58 फीसदी हो गई है। जबकि मृत्युदर 1.32 प्रतिशत है।

READ MORE: KotaCoaching: कोरोना के कहर से कराह रही शिक्षा नगरी, एक लाख लोगों की छिनी रोजी रोटी

कुल जांच और वैक्सीनेशन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 41 करोड़ 97 लाख 77 हजार 457 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। जिसमें से 15 लाख 22 हजार 504 नमूनों की कोरोना जांच रविवार को की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी में बताया कि रविवार को 14 लाख 81 हजार 583 डोज वैक्सीन लगाई गई। जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 28 करोड़ 83 लाख 23 हजार 682 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 6 करोड़ 45 लाख 68 हजार 364 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!